1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Singer Usha Uthup पर टूटा दुखों का पहाड़, दिल का दौरा पड़ने से पति का निधन

Singer Usha Uthup पर टूटा दुखों का पहाड़, दिल का दौरा पड़ने से पति का निधन

एक दुखद खबर संगीत की दुनिया से है, मशहूर बॉलीवुड गायिका उषा उत्थुप (Singer Usha Uthup) के पति जानी चाको उत्थुप अब इस दुनिया में नहीं रहे, उनका सोमवार को कोलकाता में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Chako Uthup passed away : एक दुखद खबर संगीत की दुनिया से है, मशहूर बॉलीवुड गायिका उषा उत्थुप (Singer Usha Uthup) के पति जानी चाको उत्थुप अब इस दुनिया में नहीं रहे, उनका सोमवार को कोलकाता में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

पढ़ें :- उर्वशी रौतेला ने सऊदी अरब में रचा इतिहास, ‘कसूर 2’ और रेड सी फिल्म फेस्टिवल में सुपरस्टार का जलवा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वो कल रात घर पर जब टीवी देख रहे थे तो उन्हें कुछ बेचैनी हुई और सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आपको बता दें कि 78 वर्षीय चाको उत्थुप की अकस्मात मौत से हर कोई सदमे में है और उनके निधन से पूरा परिवार और फिल्म उद्योग शोक में डूबा हुआ है। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने दुख प्रकट किया है। मालूम हो कि लोकप्रिय गायिका पति जानी चाको उत्थुप चाय बागान क्षेत्र से जुड़े थे। इस शादी से दोनों को एके बेटा सनी है।


चाको गायिका उषा के दूसरे पति थे, इससे पहले उन्होंने रामू अय्यर से शादी की थी लेकिन ये शादी केवल पांच साल चली थी। पहली शादी के टूटने के बाद से उषा के जीवन में काफी खालीपन आ गया था, जिसकी भरपाई चाको ने की थी। उषा और उनका एक सफल वैवाहिक जीवन रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...