HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Sitapur Journalist Murder Case : पुजारी ने कुकर्म छिपाने के लिए सुपारी देकर पत्रकार राघवेंद्र की कराई थी हत्या, तीन गिरफ्तार

Sitapur Journalist Murder Case : पुजारी ने कुकर्म छिपाने के लिए सुपारी देकर पत्रकार राघवेंद्र की कराई थी हत्या, तीन गिरफ्तार

यूपी के सीतापुर जिले में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या का 34 दिन बाद गुरुवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आठ मार्च को महोली से सीतापुर आते समय हेमपुर ओवरब्रिज पर पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी (Journalist Raghavendra Vajpayee) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

सीतापुर। यूपी के सीतापुर जिले में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या का 34 दिन बाद गुरुवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आठ मार्च को महोली से सीतापुर आते समय हेमपुर ओवरब्रिज पर पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी (Journalist Raghavendra Vajpayee) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पत्रकार की हत्या की सुपारी यहां के एक पुजारी बाबा शिवानंद उर्फ विकास राठौर (Priest Baba Shivanand alias Vikas Rathore) ने दी थी। मामला पुजारी के कुकर्म से जुड़ा है। पुलिस ने बाबा के साथ सुपारी लेने वाले निर्मल सिंह और असलम गाजी को गिरफ्तार कर लिया है। पत्रकार की हत्या करने वाले शूटर अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।

पढ़ें :- गाजियाबाद में निर्माणाधीन फैक्टरी का लेंटर गिरा, मलवे में दबे मजदूरों को निकाला जा रहा बाहर

मामले का खुलासा करते हुए एसपी चक्रेश मिश्रा (SP Chakresh Mishra) ने बताया कि पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही थी। इसी बीच सामने आया कि पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेयी (Journalist Raghavendra Vajpayee) का महोली क्षेत्र में स्थित कार्यदेव मंदिर पर लगातार आना-जाना था। यहां के मंदिर में ही पुजारी के रूप में रह रहे विकास राठौर उर्फ शिवानन्द (बाबा) से राघवेन्द्र की दोस्ती हो गई थी। पुलिस के अनुसार पुजारी बाबा मंदिर की व्यवस्था में मदद करने वाले एक नाबालिग बच्चे के साथ पिछले कुछ महीनों से कुकर्म कर रहा था।

मंदिर जाने के दौरान पत्रकार ने पुजारी को नाबालिग बालक के साथ संबंध बनाते देख लिया था। बाबा को भय था कि राघवेंद्र उसके ये कुकृत्य जगजाहिर कर देगा। उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा और मंदिर में मिला स्थान छिन जाएगा। पुजारी बाबा ने अपने कुकर्म के उजागर होने के डर से पत्रकार को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया। मंदिर पर बीच-बीच में आने वाले दो अपराधियों निर्मल सिंह और असलम गाजी से संपर्क किया। बाबा ने पत्रकार की हत्या के लिए दोनों को चार लाख रुपए नकद दिए। दोनों ने जिले के दो शूटरों से संपर्क करके उनको तीन लाख रुपए दिए और घटना को अंजाम दिलाया। थाना महोली (Police Station Maholi) और एसओजी पुलिस (SOG Police) ने पुजारी बाबा और सुपारी लेने वाले निर्मल और असलम गाजी (Aslam Ghazi) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस शूटरों को गिरफ्तार करने में जुटी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...