HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Skin care from colors: होली पर अपनी स्किन को केमिकल वाले रंगों से बचाने के लिए ब्वॉज फॉलो करें ये टिप्स

Skin care from colors: होली पर अपनी स्किन को केमिकल वाले रंगों से बचाने के लिए ब्वॉज फॉलो करें ये टिप्स

होली के त्यौहार को खूब धूमधाम से मनाया जाता है। कुछ लोगो को रंगों से स्किन में तमाम तरह की दिक्कतें होने लगती है। जैसे रैशेज, खुजली, जलन और कुछ लोगो को तो दाने निकलने लगते है। कई बार स्किन छिल भी जाती है। आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे है जो आपकी स्किन के लिए रक्षा कवच का काम करता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

होली के त्यौहार को खूब धूमधाम से मनाया जाता है। कुछ लोगो को रंगों से स्किन में तमाम तरह की दिक्कतें होने लगती है। जैसे रैशेज, खुजली, जलन और कुछ लोगो को तो दाने निकलने लगते है। कई बार स्किन छिल भी जाती है। आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे है जो आपकी स्किन के लिए रक्षा कवच का काम करता है।

पढ़ें :- Holi tips: रंग खेलते समय आंखों में पड़ जाए, तो तुरंत फॉलो करें ये टिप्स, फौरन मिलेगी जलन में आराम

रंगों को खेलने से पहले अगर आप चेहरे पर सरसों का तेल या नारियल तेल लगाने से चेहरे और शरीर पर रंग चढ़ेगा नहीं और आसानी से छूट भी जाएगा। आमतौर पर लोग रंग घर के बाहर सड़कों या फिर छत पर खेलते है। जिससे स्किन धूप के संपर्क में लंबे समय तक रहती है। ऐसे में धूप में रंग खेलने से टैनिंग और सनबर्न का खतरा रहता है। इसलिए 40+ वाला वॉटरप्रूफ सनस्क्रीन जरूर लगाएं ताकि स्किन धूप से बची रहे।

कभी भी होली खेलने से ठीक पहले शेविंग न करें, क्योंकि इससे स्किन सेंसिटिव हो सकती है और रंगों से जलन हो सकती है। यदि दाढ़ी बनानी ही है तो हल्की ट्रिमिंग ही बेहतर ऑप्शन है। इससे आपका लुक भी बदल जाएगा और चेहरा भी बचा रहेगा।

होठों और कानों के आसपास पेट्रोलियम जेली या लिप बाम लगाएं ताकि वहां रंग न जमे और त्वचा ड्राई न हो। यदि आप लिप बाम का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो होली के रंग आपके होंठों को खराब कर सकते हैं। बालों को बचाने के लिए नारियल या जैतून का तेल जरूर लगाएं।

तेल मालिश स्कैल्प को सुरक्षित रखेगाी और रंगों को आसानी से निकलने में मदद करेगा। तेल की वजह से रंग बालों की सतह पर जमेगा भी नहीं। रंग को छुड़ाने के लिए बार बार चेहरे को पानी या  साबुन से धोने की गलती बिल्कुल न करें। ऐसा करने से स्किन ड्राई होने के साथ साथ कई समस्याएं हो सकती है।

पढ़ें :- Two step facial with beetroot: घर में ऐसे करें चुकंदर से टू स्टेप फेशियल, दूर होंगी स्किन प्रॉब्लम्स, चेहरे पर आयेगा निखार

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...