बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता व टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (TMC MP Shatrughan Sinha) की लाडली बेटी सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने रविवार 23 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) से शादी कर ली है।
मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता व टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (TMC MP Shatrughan Sinha) की लाडली बेटी सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने रविवार 23 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) से शादी कर ली है। रजिस्टर्ड मैरिज के बाद इस जोड़े ने अपने सभी चाहने वालों को शानदार रिसेप्शन दिया, जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की और नए जोड़े को आर्शीवाद दिया।
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नई नवेली दुल्हन सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) अपनी हीरामंडी की सह-कलाकार अदिति राव हैदरी और उनके मंगेतर सिद्धार्थ के साथ डांस करती नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Sonakshi Sinha ने माह-ए-रमजान में लिया देसी अवतार, फैंस बोले- माशा अल्लाह
अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में अपनी सादगी भरी रजिस्टर्ड शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) ने शानदार रिसेप्शन दिया। इस जोड़े ने वाकई खूब मस्ती की और अपने मिलन का जश्न मनाते हुए दिल खोलकर नाचते रहे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नई दुल्हन हीरामंडी की सह-कलाकार अदिति राव हैदरी और उनके मंगेतर सिद्धार्थ के साथ गाने ‘दुनिया में आए हो तो लव कर लो’ पर डांस करती नजर आईं।
सोशल मीडिया पर सोनाक्षी और जहीर के ही रिसेप्शन के वीडियो छाए
View this post on Instagram
पढ़ें :- अपने देश में इस एक्ट्रेस को स्विमसूट पहनने में लगता है डर कहा- पता नहीं कब
जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) और सोनाक्षी के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि वह किस रोमांटिक अंदाज में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के साथ डांस कर रहे हैं। पूरे सोशल मीडिया पर सोनाक्षी और जहीर के ही रिसेप्शन के वीडियो छाए हुए हैं। वीडियो में, दोनों ने बॉलीवुड के कई गानों पर जमकर डांस किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोनाक्षी और जहीर के विवाह समारोह में सलमान खान, संजय लीला भंसाली, अदिति राव हैदरी, हुमा कुरैशी, आदित्य रॉय कपूर, काजोल, अनिल कपूर, चंकी पांडे, तब्बू जैसे कई मशहूर हस्तियां मौजूद रहीं। इसके अलावा आलिया भट्ट , कियारा आडवाणी, परिणीति चोपड़ा, रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी, वरुण धवन, आयुष्मान खुराना, सोनू सूद और बाकी स्टार्स ने सोशल मीडिया के माध्यम से जोड़े को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं। बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल सात साल तक रिलेशनशिप में रहे और उन्होंने एक फिल्म ‘डबल एक्सएल’ और एक म्यूजिक वीडियो ‘ब्लॉकबस्टर’ में साथ काम किया था।