बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अपनी फिल्म फतेह के प्रमोशन के लिए कोलकाता पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सोनू कभी रिक्शा चलाते हुए तो कभी खुद रिक्शा पर आम लोगो के साथ बैठकर कोलकाता की सैर करते नजर आये। सोशल मीडिया में इस दौरान की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अपनी फिल्म फतेह के प्रमोशन के लिए कोलकाता पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सोनू कभी रिक्शा चलाते हुए तो कभी खुद रिक्शा पर आम लोगो के साथ बैठकर कोलकाता की सैर करते नजर आये। सोशल मीडिया में इस दौरान की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसमें सोनू सूद हाथ से खींचे जाने वाले रिक्शे को चलाते हुए नजर आये।
From visiting the Howrah Bridge to traveling in hand-pulled rickshaws, #SonuSood paints Kolkata in the colors of #Fateh. 🔆#Celebs pic.twitter.com/UGmUUCcWru
— Filmfare (@filmfare) December 21, 2024
जिस पर उन्होंने रिक्शा चालक को बैठाया हुआ था। इतना ही नहीं सोनू सूद आम लोगो के बीच रिक्शे पर बैठकर कोलकाता की सैर करते नजर आये। इस दौरान उन्होंने अपने फैंस के साथ खूब सेल्फी भी ली। एक तस्वीरे में सोनू सूद काली पीली टैक्सी पर खड़े होकर फैंस के साथ सेल्फी लेते नजर आये। दूसरी तस्वीरे में सोनू पुलिस की वर्दी पहने शख्स के साथ हाथ पकड़े हुए फोटो क्लिक कराई।
— Filmfare (@filmfare) December 21, 2024