1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल देर रात गिरफ्तार, पार्टी के अधिकारिक पोस्ट से लखनऊ पुलिस को दी ये चेतावनी!

सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल देर रात गिरफ्तार, पार्टी के अधिकारिक पोस्ट से लखनऊ पुलिस को दी ये चेतावनी!

समाजवादी पार्टी के नेता मनीष जगन अग्रवाल (Manish Jagan Agarwal) को लखनऊ पुलिस (Lucknow Polic) ने शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। उन पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप है। यह गिरफ्तारी सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने के आरोप में हुई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता मनीष जगन अग्रवाल (Manish Jagan Agarwal) को लखनऊ पुलिस (Lucknow Polic) ने शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। उन पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप है। यह गिरफ्तारी सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने के आरोप में हुई है। इस गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। वहीं, इस मामले में सपा ने कहा है कि अगर मनीष या उनके परिवार को कोई हानि हुई तो इसकी जिम्मेदार लखनऊ पुलिस होगी।

पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर

वहीं, लखनऊ पुलिस ने सपा के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के माध्यम से समाज में लगातार नकारात्मकता, अशांति और हिंसा उत्पन्न करने की प्रबल संभावना के निवारणार्थ मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।

सपा कार्यालय के बाहर पुलिस तैनात

सपा ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि यदि  मनीष जगन द्वारा कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट किया गया है जिससे अशांति और हिंसा की स्थिति उत्पन्न होती है तो वो पोस्ट लखनऊ पुलिस साझा करे अन्यथा निराधार बातों से विपक्ष के नेताओं का शोषण बंद करें।

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर पुलिस की सुरक्षा कड़ी की गई। कई थानों की फोर्स सपा कार्यालय पर तैनात है। सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद सपा कार्यकर्ताओं के संभावित प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है।

अखिलेश करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

जानकारी मिली है कि आज सपा चीफ अखिलेश यादव दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। ऐसे में प्रेस कांफ्रेंस से पहले या बाद में सपा कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन का पुलिस को अंदेशा है। इसलिए एहतियात सपा ऑफिस के बाहर पुलिस तैनात की गई है।

पर्दाफाश हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

पढ़ें :- मेहंदी कला से आत्मनिर्भरता का संदेश,सेवा भारती की पहल पर छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...