सेंगोल (Sengol) पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेताओं की टिप्पणी पर सीएम योगी (CM Yogi) ने करारा प्रहार किया है। अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर सीएम योगी (CM Yogi ने लिखा कि यह सपा नेताओं की अज्ञानता को दर्शाता है। सीएम योगी (CM Yogi ने लिखा कि समाजवादी पार्टी के मन में भारतीय इतिहास और संस्कृति के प्रति कोई सम्मान नहीं है। सेंगोल (Sengol) पर उनके शीर्ष नेताओं की टिप्पणियां निंदनीय हैं।
लखनऊ। सेंगोल (Sengol) पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेताओं की टिप्पणी पर सीएम योगी (CM Yogi) ने करारा प्रहार किया है। अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर सीएम योगी (CM Yogi) ने लिखा कि यह सपा नेताओं की अज्ञानता को दर्शाता है। सीएम योगी (CM Yogi ने लिखा कि समाजवादी पार्टी के मन में भारतीय इतिहास और संस्कृति के प्रति कोई सम्मान नहीं है। सेंगोल (Sengol) पर उनके शीर्ष नेताओं की टिप्पणियां निंदनीय हैं। यह उनकी अज्ञानता को दर्शाती है। यह विशेष रूप से तमिल संस्कृति के प्रति इंडी गठबंधन की नफरत को भी दर्शाता है।
सीएम योगी (CM Yogi) ने लिखा कि सेंगोल भारत का गौरव है। यह सम्मान की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने इसे संसद में सर्वोच्च सम्मान दिया। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के सांसद आरके चौधरी ने विगत दिनों प्रोटेम स्पीकर को पत्र लिखकर सेंगोल पर टिप्पणी की थी।
Samajwadi Party has no respect for Indian history or culture. The remarks of their top leaders on the Sengol are condemnable and indicate their ignorance. It also shows INDI Alliance's hatred to Tamil culture in particular.
The Sengol is India's pride and it is a matter of…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 27, 2024
पढ़ें :- अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर लिखा, चुनाव आयोग वोटिंग कम करवाने की इस साज़िश को करे नाकाम
आरके चौधरी ने क्या कहा था?
सपा के सांसद आरके चौधरी (SP MP RK Chaudhary) ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) को पत्र लिखकर संसद भवन में स्थापित सेंगोल को हटाने की मांग की है और इस जगह पर संविधान की प्रति रखने का अनुरोध किया है। आरके चौधरी (RK Chaudhary)ने यह भी कहा है कि सेंगोल राजा-महाराजाओं का प्रतीक है, जिसे संसद भवन के उद्घाटन के साथ ही लोक सभा अध्यक्ष के आसन के समीप स्थापित किया गया था।