1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव बैजू यादव पहुंचे अपने गृह नगर,हुआ जोरदार स्वागत

सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव बैजू यादव पहुंचे अपने गृह नगर,हुआ जोरदार स्वागत

सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव बैजू यादव पहुंचे अपने गृह नगर,हुआ जोरदार स्वागत

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति से अभिषेक यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी ने बैजू यादव को जिला महराजगंज में समाजवादी लोहिया वाहिनी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय सचिव के पद पर मनोनीत किया है। इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के साथ ही बैजू यादव ने अपने गृह नगर सोनौली की ओर रुख किया।

पढ़ें :- नौतनवा में हाईकोर्ट आदेश की सख्ती, गोरखा भूतपूर्व सैनिक स्कूल का संचालन रामकुमार थापा को सौंपा

लखनऊ से अपने गृह नगर सोनौली पहुंचे बैजू यादव का सोनौली कस्बे के समाजवादी पार्टी के कैंप कार्यालय पर नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने श्री यादव का फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में विशेष उत्साह देखने को मिला।

स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से विक्रम यादव, विधानसभा अध्यक्ष नौतनवा रंजीत यादव, जिला कार्यकारिणी सदस्य महराजगंज राम आशीष यादव, जिला पंचायत सदस्य उपेंद्र पासवान, बबलू भारती, राम अचल, नीरज गुप्ता,मोहम्मद हनीफ, शिव अवतार यादव,योगेंद्र,सुदामा,बबलू लाल यादव, विजय यादव सहित सोनौली नगर के गणमान्य नागरिक और व्यापारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने बैजू यादव को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी और उनके नेतृत्व में समाजवादी पार्टी को और मजबूत बनाने की आशा व्यक्त की। बैजू यादव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इस आयोजन ने सोनौली कस्बे में एक नई ऊर्जा का संचार किया और स्थानीय समाजवादी कार्यकर्ताओं के मनोबल को ऊंचा किया।

पढ़ें :- सीएनजी सिलेंडर के नीचे छुपाकर ले जा रहे थे 19 किलो चरस, नौतनवा पुलिस ने किया भंडाफोड़

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...