HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. SP MLA अमिताभ वाजपेई का ‘खड़ाऊं विसर्जन कार्यक्रम’ कल, विनय पाठक को ‘न पुलिस पकड़ पाई, न CBI’ ,बधाई हो बधाई

SP MLA अमिताभ वाजपेई का ‘खड़ाऊं विसर्जन कार्यक्रम’ कल, विनय पाठक को ‘न पुलिस पकड़ पाई, न CBI’ ,बधाई हो बधाई

समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ वाजपेई ने बुधवार को अभिनव विरोध प्रदर्शन का रवैया अपनाते हुए खड़ाऊं विसर्जन कार्यक्रम दोपहर एक बजे गंगा नदी, सरसैया घाट कानपुर में आयोजित किया। अमिताभ वाजपेई ने पोस्टर जारी कर कहा कि महान कुलपति प्रो. विनय पाठक ससम्मान कुर्सी पर विराजमान हो गए। न पुलिस पकड़ पाई, न सीबीआई,बधाई हो बधाई। जिन खड़ाऊं के साथ कुर्सी चल रही थी, उनका विसर्जन किया जा रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। छत्रपति शाहू जी महाराज कानपुर यूनिवर्सिटी (Chhatrapati Shahu Ji Maharaj Kanpur University) के फरार कुलपति विनय पाठक (Vinay Pathak) ने बीते सोमवार 23 जनवरी को अपना कार्यभार संभाल लिया है। आपको बता दें करीब 2 महीने पहले प्रोफेसर विनय पाठक (Vinay Pathak) पर लखनऊ के इंदिरा नगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी, जिसमें कुलपति के ऊपर कई आरोप लगाए गए थे। जिसके बाद से वह कानपुर विश्वविद्यालय (Kanpur University) से गायब थे। वहीं जब बीते दिनों उनका वेतन जारी किया गया था। तब कई सवाल उठे थे कि आखिर उनको वेतन कैसे दे दिया गया। लेकिन प्रशासनिक अफसरों का कहना था कि उनके वेतन के लिए राजभवन से संस्तुति की गई थी। जिस वजह से उनका वेतन जारी किया गया था।

पढ़ें :- पश्चिम बंगाल में शिक्षकों को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने पद पर बने रहने की दी इजाजत

इसके बाद समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ वाजपेई ने बुधवार को अभिनव विरोध प्रदर्शन का रवैया अपनाते हुए खड़ाऊं विसर्जन कार्यक्रम दोपहर एक बजे गंगा नदी, सरसैया घाट कानपुर में आयोजित किया। अमिताभ वाजपेई ने पोस्टर जारी कर कहा कि महान कुलपति प्रो. विनय पाठक ससम्मान कुर्सी पर विराजमान हो गए। न पुलिस पकड़ पाई, न सीबीआई,बधाई हो बधाई। जिन खड़ाऊं के साथ कुर्सी चल रही थी, उनका विसर्जन किया जा रहा है।

पढ़ें :- रक्षा मंत्रालय का वरिष्ठ ऑडिटर 10 लाख की घूसखोरी मामले में गिरफ्तार

फरार कुलपति विनय पाठक ‘तुस्सी ग्रेट हो’, सपा विधायक ने कानपुर यूनिवर्सिटी गेट पर किया था सम्मान समारोह

बता दें कि इससे पहले छत्रपति शाहूजी महाराज कानपुर विश्वविद्यालय (Chhatrapati Shahuji Maharaj Kanpur University) और आगरा विश्वविद्यालय (Agra University) के कमीशनखोर फरार कुलपति प्रो. विनय पाठक (Commissioned absconding Vice Chancellor Prof. Vinay Pathak) को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने मोर्चा खोलते हुए बीते नौ जनवरी सोमवार दोपहर को कानपुर यूनिवर्सिटी गेट (Kanpur University Gate) के बाहर अब तक गिरफ्तारी से बचे रहने पर पार्टी उनका सम्मान समारोह किया था। सैकड़ों की संख्या में छात्रों को भी शामिल हुए थे।

पढ़ें :- CBI का बड़ा खुलासा : रिश्वत लेकर A++ ग्रेड देने का खेल, NAAC टीम के सदस्य और शिक्षण संस्थान के पदाधिकारी गिरफ्तार

आर्य नगर सीट से सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी (SP MLA Amitabh Bajpai from Arya Nagar seat) ने तुस्सी ग्रेट हो नाम से पोस्टर और बैनर भी पार्टी ने छपवाएं थे। सपा विधायक ने कहा था कि 2 माह से फरार हैं। इस दौरान पद पर कायम रहते हुए वेतन भी पा रहे हैं। कैंट विधायक मो. हसन रूमी और आरएलडी के पदाधिकारी भी शामिल थे। इसके बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा था।

 

 

 

 

पढ़ें :- संजय रॉय को उम्रकैद सजा मिलने पर भड़कीं ममता बनर्जी, बोलीं- कोलकाता पुलिस जांच करती तो फांसी पर लटकता
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...