HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Spain Won Euro Cup 2024: स्पेन ने रिकॉर्ड चौथी बार जीता यूरो कप का खिताब; इंग्लैंड का फिर टूटा दिल

Spain Won Euro Cup 2024: स्पेन ने रिकॉर्ड चौथी बार जीता यूरो कप का खिताब; इंग्लैंड का फिर टूटा दिल

Spain Won Euro Cup 2024: यूरो कप 2024 के फाइनल (Euro Cup 2024 Final) मैच में स्पेन (Spain) ने इंग्लैंड (England) को हराकर रिकॉर्ड चौथी बार यूरो कप का खिताब अपने नाम किया है। बर्लिन के ओलंपिया स्टेडियम में रविवार देर रात खेले गए फाइनल मैच में स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से मात दी। 90 मिनट के मैच में स्पेन की ओर से निको विलियम्स (47वें मिनट) और सब्सिट्यूट प्लेयर मिकेल ओयारजाबल ने (86वें मिनट) गोल दागे। वहीं, इंग्लैंड के लिए एकमात्र गोल कोल पामर (73वें मिनट) ने किया।

By Abhimanyu 
Updated Date

Spain Won Euro Cup 2024: यूरो कप 2024 के फाइनल (Euro Cup 2024 Final) मैच में स्पेन (Spain) ने इंग्लैंड (England) को हराकर रिकॉर्ड चौथी बार यूरो कप का खिताब अपने नाम किया है। बर्लिन के ओलंपिया स्टेडियम में रविवार देर रात खेले गए फाइनल मैच में स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से मात दी। 90 मिनट के मैच में स्पेन की ओर से निको विलियम्स (47वें मिनट) और सब्सिट्यूट प्लेयर मिकेल ओयारजाबल ने (86वें मिनट) गोल दागे। वहीं, इंग्लैंड के लिए एकमात्र गोल कोल पामर (73वें मिनट) ने किया।

पढ़ें :- WTC 2025: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने डब्ल्यूटीसी को लेकर दिया बड़ा बयान; बोले- यह भ्रामक और उलझन में डालने वाला

यूरो कप के फाइनल में इंग्लैंड (England) की यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले 2020 में इंग्लैंड को अपनी मेजबानी में खेले गए यूरो कप के फाइनल में इटली के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। एक बार फिर स्पेन ने उसके यूरो कप जीतने के सपने को तोड़ दिया है। यूरो कप 2024 के सेमी-फाइनल में फ्रांस को 2-1 से हराकर स्पेन 12 साल बाद यूरो कप के फाइनल में पहुंचा था। निको विलियम्स (Nico Williams) को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड मिला। रोड्री (Rodri) को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। उन्होंने टूर्नामेंट में एक गोल किया। लेमिन यामल (Lamine Yamal) को यंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। उन्होंने टूर्नामेंट में एक गोल किया और सबसे ज्यादा 4 असिस्ट किए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...