सत्र के आरम्भ में शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर राजीव पंड्या ने सुश्री राय एवं यश राय, जो कि स्वयं एक अनुभवी ध्यान साधक हैं, का स्वागत किया।
उज्जैन। शासकीय शिक्षा महाविद्यालय द्वारा योग गुरु गिरिजेश व्यास के निर्देशन में संचालित “पी जी बी टी योग केंद्र पर शनिवारीय विशेष ध्यान सत्र का आयोजन किया गया । जिसे विख्यात ध्यान साधिका रश्मि राय ने संचालित किया। सुश्री रश्मि लुधियाना से आईं हैं एवं अब बाबा महाकाल की नगरी में ध्यान साधना का प्रचार प्रसार करेंगी।
सत्र के आरम्भ में शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर राजीव पंड्या ने सुश्री राय एवं यश राय, जो कि स्वयं एक अनुभवी ध्यान साधक हैं, का स्वागत किया। सत्र के अंत में सुश्री मौली पंवार, अनुराधा निगम, अंशु पांचाल, प्रीती पंड्या, रीता राजगुरु, अलका चित्तौड़ा, नीता सक्सेना, नीता शर्मा, विकास अग्रवाल, लोकेश जैन एवं प्रकाश चित्तौड़ा ने सुश्री रशिम को पुष्प भेंट कर आभार प्रकट किया।