1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Split AC 1.5 Ton Bumper Offer: एलजी, सैमसंग जैसे ब्रांड के स्प्लिट एयर कंडीशनर 50% तक हुए सस्ते, चेक करें डिटेल्स

Split AC 1.5 Ton Bumper Offer: एलजी, सैमसंग जैसे ब्रांड के स्प्लिट एयर कंडीशनर 50% तक हुए सस्ते, चेक करें डिटेल्स

Split AC 1.5 Ton Bumper Offer: देश में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच नया एयर कंडीशनर खरीदने की सोच रहे लोगों गुड न्यूज है। फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई नई सेल में एलजी, सैमसंग, वोल्टास, डायकिन जैसे ब्रांड्स के स्प्लिट एयर कंडीशनर 50 प्रतिशत तक सस्ती कीमत यानी आधे दाम में खरीद सकते हैं। आइये इन स्प्लिट एयर कंडीशनर की लिस्ट और उन पर ऑफर को जान लेते हैं-

By Abhimanyu 
Updated Date

Split AC 1.5 Ton Bumper Offer: देश में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच नया एयर कंडीशनर खरीदने की सोच रहे लोगों गुड न्यूज है। फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई नई सेल में एलजी, सैमसंग, वोल्टास, डायकिन जैसे ब्रांड्स के स्प्लिट एयर कंडीशनर 50 प्रतिशत तक सस्ती कीमत यानी आधे दाम में खरीद सकते हैं। आइये इन स्प्लिट एयर कंडीशनर की लिस्ट और उन पर ऑफर को जान लेते हैं-

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

1- LG 1.5 Ton Split AC: एलजी का 1.5 टन कैपिसिटी वाला यह स्प्लिट एयर कंडीशनर 36,490 रुपये में मिल रहा है, जोकि 3 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है। इसमें 6-इन-1 कन्वर्टिबल टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है और यह डुअल AI इन्वर्टर पर काम करता है। इसकी खरीद पर 53% तक का डिस्काउंट मिलेगा।

2- Voltas 1.5 Ton Split AC: वोल्टास का यह 1.5 टन वाला स्प्लिट एयर कंडीशनर 46% तक का बंपर डिस्काउंट के साथ सिर्फ 34,990 रुपये की कीमत में मिल रहा है। यह 3 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है और इसकी खरीद पर बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

3- Daikin 1.5 Ton AC: डायकिन के 1.5 टन वाला यह एयर कंडीशनर 35% तक डिस्काउंट ऑफर के साथ 37,490 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। यह 3 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है और 48 डिग्री के तापमान पर भी काम करता है।

4- Samsung 1.5 Ton Split AC: सैमसंग का यह स्प्लिट एयर कंडीशनर 37 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर के बाद 35,490 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। यह एसी 3 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है और इसमें इन्वर्टर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल

5- Midea 1.5 Ton Split AC: यह 1.5 टन वाला स्प्लिट एयर कंडीशनर सिर्फ 32,490 रुपये की कीमत में मिल रहा है। इसकी खरीद पर 47% तक का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। यह 3 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है। इसमें 4-इन-1 कन्वर्टिबल कूलिंग AI टेक्नोलॉजी दी गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...