1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Sri Lanka Crisis Live : श्रीलंका में इमरजेंसी का ऐलान, प्रदर्शनकारियों ने संसद और पीएम हाउस पर धावा बोला

Sri Lanka Crisis Live : श्रीलंका में इमरजेंसी का ऐलान, प्रदर्शनकारियों ने संसद और पीएम हाउस पर धावा बोला

Sri Lanka Crisis Live :  श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे (Sri Lankan President Gotabaya Rajapaksa) के भागने के बाद श्रीलंका (Sri Lanka) की जनता भड़की हुई है। प्रदर्शनकारियों ने संसद और पीएम हाउस पर धावा बोल दिया है। उन पर लाठी चार्ज किया जा रहा है। इस बीच पीएम रानिल विक्रमसिंघे (PM Ranil Wickremesinghe) ने श्रीलंका (Sri Lanka) में आपातकाल की घोषणा (Declaration of Emergency) कर दी है। आदेश दिया गया है कि दंगा कर रहे लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाए और उनके वाहनों को जब्त कर लिया जाए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

 

पढ़ें :- पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल, सीएम की मौजूदगी में ली सदस्यता

Sri Lanka Crisis Live :  श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे (Sri Lankan President Gotabaya Rajapaksa) के भागने के बाद श्रीलंका (Sri Lanka) की जनता भड़की हुई है। प्रदर्शनकारियों ने संसद और पीएम हाउस पर धावा बोल दिया है। उन पर लाठी चार्ज किया जा रहा है। इस बीच पीएम रानिल विक्रमसिंघे (PM Ranil Wickremesinghe) ने श्रीलंका (Sri Lanka) में आपातकाल की घोषणा (Declaration of Emergency) कर दी है। आदेश दिया गया है कि दंगा कर रहे लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाए और उनके वाहनों को जब्त कर लिया जाए।

श्रीलंका (Sri Lanka)  में प्रदर्शनकारी सुरक्षा घेरा तोड़कर पीएम हाउस में घुस गये हैं। ये लोग पीएम रानिल विक्रमसिंघे (PM Ranil Wickremesinghe)  का भी इस्तीफा मांग रहे हैं। रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe)का निजी आवास प्रदर्शनकारियों ने पहले ही फूंक दिया था।श्रीलंका (Sri Lanka)  में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी पीएम रानिल विक्रमसिंघे (PM Ranil Wickremesinghe)  के आवास पर पहुंच गये हैं। वहां भारी सुरक्षा बल भी तैनात है। इस बीच सुरक्षाबलों ने लाठीचार्ज भी किया है और आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं, साथ ही श्रीलंका के पश्चिमी प्रांत में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

 

 

पढ़ें :- World Press Freedom Day : ग्लोबल रैंकिंग में पाकिस्तान और सूडान से बदतर है भारत की स्थिति, देखिए चौंकाने वाली रिपोर्ट

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...