स्टीम स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होती है। स्किन को क्लीन और स्किन से डेड सेल को बाहर निकालने के लिए बहुत सही होती है। स्टीम लेना एक नेचुरल क्लींजर है, जो पोर्स को खोलता है और स्किन में जमी गंदगी, और ऑयल को आसानी से साफ कर देता है और इससे हमारी स्किन में ग्लो आता है।
Benefits of Steam: स्टीम स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होती है। स्किन को क्लीन और स्किन से डेड सेल को बाहर निकालने के लिए बहुत सही होती है। स्टीम लेना एक नेचुरल क्लींजर है, जो पोर्स को खोलता है और स्किन में जमी गंदगी, और ऑयल को आसानी से साफ कर देता है और इससे हमारी स्किन में ग्लो आता है। चेहरे की स्टीम लेने के बाद स्टीमिंगपोर्स के अंदर मौजूद बैक्टीरिया और तेल को हटाने का काम करता है, जिससे मुंहासे होने से संभावना कम हो जाती है। ये क्लींजर की तरह है, जो चेहरे को साफ बनाए रखने और दाग-धब्बों से बचाव करता है।
इसके अलावा स्टीम लेने से डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद कर सकता है, जो कि हमारी स्किन को सॉफ्ट बनाए रखता है। साथ ही इससे चेहरे की मांसपेशियों को आराम मिलता है जो स्ट्रेस को कम करने में मददगार है। हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए स्किन को हाइड्रेट रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी है, जिसमें फेस स्टीम आपकी बहुत मदद करता है। इससे स्किन की सतह को नमी मिलती है। ये ड्राई स्किन से निपटने में मदद करता है। जिससे आपकी स्किन तरोताजा और कोमल बनी रहती है।
गंदगी से चेहरे के कुछ हिस्सों पर दाग धब्बे के रुप में नजर आने लगते है। जिसे हम ब्लैकहेड्स (Blackheads) कहते है। चेहरे पर बहुत गंदे दिखाई देते हैं। ऐसे में चेहरे की साफ सफाई पर ध्यान देना बहुत जरुरी है। चेहरे की क्लींजिंग के सबसे बेहतरीन ट्रिक है स्टीम। फेस स्टीम लेने से ब्लैकहैड्स तो हटते ही है चेहरा में गजब का ग्लो नजर आता है। अगर आपके चेहरे पर ब्लैकहैड्स या वाइटहैड्स (blackheads and whiteheads) होने लगे है।
तो हफ्ते में एक से दो बार स्टीम जरुर लें। हालंकि इससे पूरी तरह तो चेहरे से ब्लैकहैड्स (Blackheads) नहीं हटते हैं लेकिन काफी हद तक राहत मिलती है। स्टीम लेने से त्वचा के पोर्स खुलने के साथ ही ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है। स्किन हाइड्रेट भी होती है। ब्लैकहेड्स (Blackheads) निकालने के लिए स्टीम के बाद स्किन की क्लींजिंग करें।
क्योंकि नमी से ब्लैक हैड्स और वाइटहेड्स (blackheads and whiteheads) आसानी से साफ हो जाते हैं। स्टीम लेने के बाद फेसवॉश से सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए जहां ब्लैक हेड्स हैं वहां मसाज करें। आप स्क्रब लगे चेहरे पर भी स्टीम ले सकती हैं। इसे बाद हल्के हाथों से मसाज करें।