1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सुब्रमण्यम स्वामी बोले- PM मोदी, गृह मंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री इस्तीफा दें ताकि स्वतंत्र-निष्पक्ष जांच हो सके

सुब्रमण्यम स्वामी बोले- PM मोदी, गृह मंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री इस्तीफा दें ताकि स्वतंत्र-निष्पक्ष जांच हो सके

Subramanian Swamy's reaction on Ahmedabad plane crash: गुजरात की राजधानी अहमदाबाद के मेघानीनगर में आज दोपहर एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। यहां पर  सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एयर इंडिया का यात्री विमान टेक ऑफ करने के तुरंत बाद क्रैश हो गया। प्लेन में 12 क्रू मेंम्बर्स (दो पायलट समेत) और 230 यात्रियों सहित कुल 242 लोग सवार थे। इस हादसे पर जहां एकतरफ कई नेताओं ने दुख जताया है तो दूसरी तरफ राजनीति भी शुरू हो गयी है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Subramanian Swamy’s reaction on Ahmedabad plane crash: गुजरात की राजधानी अहमदाबाद के मेघानीनगर में आज दोपहर एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। यहां पर  सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एयर इंडिया का यात्री विमान टेक ऑफ करने के तुरंत बाद क्रैश हो गया। प्लेन में 12 क्रू मेंम्बर्स (दो पायलट समेत) और 230 यात्रियों सहित कुल 242 लोग सवार थे। इस हादसे पर जहां एकतरफ कई नेताओं ने दुख जताया है तो दूसरी तरफ राजनीति भी शुरू हो गयी है।

पढ़ें :- BJP सरकार का भ्रष्टाचार और लापरवाही जनता के लिए जानलेवा साबित हो रही, जल निकासी की व्यवस्था हो चुकी है ध्वस्त : अखिलेश यादव

दरअसल, भाजपा नेता व पूर्व विधि एवं न्याय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने इस हादसे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांगा है। सुब्रमण्यम स्वामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘1950 के दशक में जब रेल पटरी से उतर गई थी, तब लाल बहादुर शास्त्री ने इस्तीफा दे दिया था। उसी नैतिकता के आधार पर मैं प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री नायडू से इस्तीफा देने की मांग करता हूं ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच हो सके। मोदी और उनके साथी अब तक जो कुछ भी कर रहे हैं, वह सिर्फ दिखावा है, जिसे रोकना होगा।’

सुब्रमण्यम स्वामी के अलावा, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘अहमदाबाद प्लेन क्रैश की दुर्घटना का तुंरत स्पष्टीकरण आए जिससे आशंकाओं का उन्मूलन हो सके। यात्रियों और क्रू के सदस्यों, सभी के लिए प्रार्थनाएं। सर्वोच्च स्तरीय बचाव, राहत और उपचार उपलब्ध कराया जाए।’

पढ़ें :- पीएम मोदी ने राज्यसभा के लिए नामित चारों हस्तियों को दी बधाई, बोले- इनके योगदान से समृद्ध होगा संसद

एयर इंडिया ने पुष्टि की है कि अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही फ्लाइट AI171 आज उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अहमदाबाद से 1338 बजे रवाना हुई इस फ्लाइट में बोइंग 787-8 विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। इनमें से 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया जा रहा है। एयर इंडिया ने अधिक जानकारी देने के लिए एक समर्पित यात्री हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 भी जारी किया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...