Tej Pratap Yadav expelled from RJD for six years: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को 'गैरजिम्मेदाराना व्यवहार' के लिए पार्टी से निकाल दिया है। इस पर तेजप्रताप के छोटे भाई और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आरजेडी प्रमुख के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि ऐसी चीजें (तेजप्रताप यादव का 'गैरजिम्मेदाराना व्यवहार') बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं।
Tej Pratap Yadav expelled from RJD for six years: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को ‘गैरजिम्मेदाराना व्यवहार’ के लिए पार्टी से निकाल दिया है। इस पर तेजप्रताप के छोटे भाई और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आरजेडी प्रमुख के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि ऐसी चीजें (तेजप्रताप यादव का ‘गैरजिम्मेदाराना व्यवहार’) बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं।
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है, साथ ही उन्हें परिवार से भी निकाल दिया है। इस पर लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने मीडिया से कहा, “ऐसी चीजें बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं। हम बिहार के लोगों के लिए काम करने और उनके मुद्दों को उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जहां तक मेरे भाई का सवाल है, निजी और पेशेवर जीवन अलग-अलग हैं। उनके फैसले उनके अपने हैं और वे उनके लिए जिम्मेदार हैं। लालू प्रसाद ने ट्वीट के जरिए अपनी भावनाओं को साफ तौर पर जाहिर किया है।”
इससे पहले लालू प्रसाद यादव ने रविवार को एक्स पोस्ट में लिखा, ‘निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूँ। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूँ। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। धन्यवाद।’
निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार…
पढ़ें :- तेज प्रताप यादव ने अब तेजस्वी पर लुटाया प्यार, बोले- मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों जयचंदों कभी सफल नहीं होगे
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 25, 2025
बता दें कि हाल ही में तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया अकाउंट से एक फोटो शेयर की गयी थी। जिसमें वह एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही लिखा गया था कि दोनों 12 साल से रिलेशन में हैं। पोस्ट में फोटो में दिख रही महिला का नाम अनुष्का यादव बताया गया। हालांकि, कुछ समय बाद पोस्ट को डिलीट करके एक अन्य पोस्ट में तेज प्रताप ने दावा किया कि उनका अकाउंट हैक हुआ है और उन्हें बदनाम करने के लिए यह सब किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि फोटो फेक थी जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है।