HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Suit Sleeves Trendy Design: सूट की स्टाईलिश और ट्रेंडी स्लीव्स से दिखें दूसरों से अलग

Suit Sleeves Trendy Design: सूट की स्टाईलिश और ट्रेंडी स्लीव्स से दिखें दूसरों से अलग

सूट बनवाने जा रही हैं औऱ समझ नहीं आ रहा है कि इस सूट में किस तरह से बनवाएं स्टाइलिश और ट्रेंडी स्वीव्स डिजाइन तो आज हम आपको कुछ मदद कर देते है। जो आपको दूसरों से अलग स्टाइलिश लुक देगा।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Suit Sleeves Trendy Design: सूट बनवाने जा रही हैं औऱ समझ नहीं आ रहा है कि इस सूट में किस तरह से बनवाएं स्टाइलिश और ट्रेंडी स्वीव्स डिजाइन तो आज हम आपको कुछ मदद कर देते है। जो आपको दूसरों से अलग स्टाइलिश लुक देगा।

पढ़ें :- ऑयली, ड्राई या कर्ली किस टाइप के हैं आपके बाल, हफ्ते में कितनी बार करना चाहिए इन्हें वॉश

आप स्लीव्स में लैस लगा सकती है, लेस में कई तरह की वैराइटी के डिजाइन मिल जाएंगे। फैंसी लुक पाने के लिए गोल्डन कलर की लेस को प्लेन सूट की स्लीव्स में दो से चार लेयर में लगवा सकती हैं। वहीं सिंपल और सोबर लुक कैरी करना चाहती है तो स्लीव्स के लिए व्हाइट या थ्रेड वर्क वाली लेस लगवा सकती है।

इसके अलावा कट वर्क स्क्वायर कट, ओवल कट, जाल डिजाइन जैसे कई पैटर्न देखने को मिल जाएंगे। कट वर्क के बीच में आप चाहे तो फैंसी लुक पाने के लिए लटकन भी लगवा सकती है। स्लीव्स में डोरी लगवा कर स्टाइलिश लुक पा सकती है।इसमें जिग जैग, कट वर्क, सिंपल डोरी, ए लाइन में कई डिजाइन की स्लीव्स देखने को मिल जाएंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...