1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Summer Appliances Fest 2024 : फ्रिज हो या AC, जबर्दस्त छूट पर मिल रहे हैं गर्मियों के अप्लायंस, हाथ से न जानें दें सुनहरा मौका

Summer Appliances Fest 2024 : फ्रिज हो या AC, जबर्दस्त छूट पर मिल रहे हैं गर्मियों के अप्लायंस, हाथ से न जानें दें सुनहरा मौका

Summer Appliances Fest 2024 : गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में लोगों को जल्द ही एसी और फ्रिज जैसे अप्लायंस की जरूरत पड़ने वाली है। जिसको देखते हुए अमेजन ने खास सेल का ऐलान किया है। जिसमें ग्राहकों भारी छूट के साथ गर्मियों के अप्लायंस को अपने घर ला सकते हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Summer Appliances Fest 2024 : गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में लोगों को जल्द ही एसी और फ्रिज जैसे अप्लायंस की जरूरत पड़ने वाली है। जिसको देखते हुए अमेजन ने खास सेल का ऐलान किया है। जिसमें ग्राहकों भारी छूट के साथ गर्मियों के अप्लायंस को अपने घर ला सकते हैं।

पढ़ें :- कफ सिरप में पूरा माफिया तंत्र हावी है मुख्यमंत्री योगी की पूरी कैबिनेट हावी है, जहरीला सिरप पीला कर लोगों की हत्या की गयी

जानकारी के मुताबिक, अमेजन समर अप्लायंस फेस्ट में ग्राहकों को गर्मियों के अप्लायंस को 50 प्रतिशत तक की छूट पर खरीदारी कर सकते हैं। इस सेल में Samsung 236 लीटर 3 स्टार रेफ्रिजरेटर (फ्रिज) को लिमिटेड टाइम डील के तहत 34% के डिस्काउंट पर 37,990 रुपये के बजाए 24,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस रेफ्रिजरेटर का कंप्रेसर डिजिटल इन्वर्टर के साथ आता है। इसके साथ ही 20 साल की वारंटी मिलती है और स्टेबिलाइजर फ्री ऑपरेशन के साथ आता है।

अमेजन की इस सेल में LG 7kg 5 स्टार इन्वर्टर टच पैनल फुली ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वाशिंग मशीन को 34% के डिस्काउंट पर 43,990 रुपये के बजाए 28,990 रुपये में घर लाया जा सकता है। यह 5 स्टार रेटिंग और 1200RPM स्पिन स्पीड के साथ आता है। इसको 10 प्रोग्राम के साथ पेश किया गया है। इस वाशिंग मशीन में हाईजीन स्टीम, डायरेक्ट ड्राइव टेक्नोलॉजी मिलती है और बिल्ट-इन हीटर मिलता है।

अमेजन समर अप्लायंस फेस्ट में Panasonic 1.5 टन 3 स्टार वाईफाई इन्वर्टर स्मार्ट स्प्लिट AC 7 इन 1 कन्वर्टेबल फीचर के साथ आता है। इसे 33% के डिस्काउंट पर 55,400 रुपये के बजाए 36,990 रुपये में घर लाया जा सकता है। इसकी अनुअल पावर कंज्मशन 1002.31kWh होगा। इसमें ट्रू AI मोड, वाईफाई कनेक्टिविटी और एयर प्यूरिफिकेशन फिल्टर मिलता है और आवाज़ से भी कंट्रोल कर सकते हैं।

 

पढ़ें :- इनफिनिक्स और पिनिनफेरिना के बीच स्ट्रेटेजिक डिज़ाइन पार्टनरशिप का ऐलान, 2026 में Infinix Note 60 Ultra होगा लॉन्च

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...