1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Surya- Ardra Nakshatra Gochar : सूर्य देव कल करेंगे आर्द्रा नक्षत्र में गोचर , जानें लाइफ पर क्या असर पड़ेगा

Surya- Ardra Nakshatra Gochar : सूर्य देव कल करेंगे आर्द्रा नक्षत्र में गोचर , जानें लाइफ पर क्या असर पड़ेगा

ग्रहों के राजा सूर्य देव कल 22 जून को राहु के नक्षत्र आर्द्रा में गोचर करेंगे।  इस गोचर का असर नौकरी, व्यापार, हेल्थ, लव लाइफ पर देखने को मिलेगा।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Surya- Ardra Nakshatra Gochar : ग्रहों के राजा सूर्य देव कल 22 जून को राहु के नक्षत्र आर्द्रा में गोचर करेंगे।  इस गोचर का असर नौकरी, व्यापार, हेल्थ, लव लाइफ पर देखने को मिलेगा। सूर्य देव अभी मृगशिरा नक्षत्र में विराजमान हैं। वे कल रविवार 22 जून 2025 को 6 बजकर 28 मिनट पर आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। आर्द्रा नक्षत्र मिथुन राशि में पड़ता है और इसका स्वामित्व छाया ग्रह राहु के पास है। सूर्य आर्द्रा नक्षत्र में रविवार 6 जुलाई, 2025 की सुबह 05:55 AM बजे तक रहेंगे और फिर पुनर्वसु नक्षत्र में चले जाएंगे। बारिश की गणना सूर्य के आद्रा नक्षत्र में प्रवेश के साथ होती है। इस नक्षत्र के समय से बारिश अच्छी होने लगती है। ज्योतिष के अनुसार हस्त नक्षत्र में जब सूर्य आते हैं तो इस दौरान सूर्य के आने पर बारिश की विदाई हो जाती है।

पढ़ें :- Mangal Uday 2025 :  ग्रहों के सेनापति मंगल 2026 में होंगे उदय , इन राशियों की किस्मत चमकेगी

सूर्य ग्रह पद और वरिष्ठ अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करते हैं। राहु के प्रभाव से अधिकारियों से मतभेद या अनावश्यक दबाव की स्थिति बन सकती है। इस समय कोई बड़ा फैसला या बदलाव न करें। संयम, स्पष्ट संवाद और धैर्य से कामकाज की चुनौती को संभालें। राहु भ्रम और अचानक बदलाव का संकेत देते हैं। व्यापार में अनपेक्षित उतार-चढ़ाव हो सकते हैं। यदि आप तकनीकी, मीडिया या ऑनलाइन बिजनेस से जुड़े हैं, तो हर काम अच्छे से सोच-समझ कर करें। राहु मानसिक भ्रम और बेचैनी बढ़ाते हैं। इससे डिप्रेशन, चिंता और नींद की समस्याएं हो सकती हैं।

सूर्य और राहु का मेल अहं और भ्रम को बढ़ाता है, जिससे सही संवाद बाधित होता है।  भावनात्मक उथल-पुथल हो सकती है। दांपत्य जीवन मनमुटाव या आपसी झगड़ें बढ़ सकते हैं। रिश्तेदारों से अनबन हो सकती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...