भारतीय टू-व्हीलर बाजार प्रतिद्वंदी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के लिए सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत में अपने नए स्कूटर Burgman Street EX को लॉन्च कर दिया है।
Suzuki Burgman Street EX : भारतीय टू-व्हीलर बाजार प्रतिद्वंदी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के लिए सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत में अपने नए स्कूटर Burgman Street EX को लॉन्च कर दिया है। कीमत और फीचर्स से ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी ने मैटेलिक और मैट फिनिश दोनों में तीन रंगों में इसे बाजार में उतारा है। इसकी कीमत 1,12,300 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है।
नया स्कूटर में इको-परफॉर्मेंस इंजन, साइलेंट स्टार्टर सिस्टम के साथ-साथ इंजन ऑटो स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम (EASS) से लैस है। इसमें FI टेक्नोलॉजी के साथ 125cc इंजन दिया गया है। 12 इंच का रियर टायर व्हील (100/80-12 टायर प्रोफाइल के साथ 30.48 सेमी) दिया गया है।
फीचर्स की बात करें तो Burgman Street EX में ब्लूटूथ-इनेबल्ड डिजिटल कंसोल के साथ सुजुकी राइड कनेक्ट मिलता है। इसमें आप व्हीकल के साथ अपने मोबाइल फोन को सिंक कर सकते हैं। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और अलर्ट जैसे इनकमिंग कॉल, एसएमएस और व्हाट्सएप नोटिफिकेशन, मिस्ड कॉल और अनरीड एसएमएस अलर्ट, स्पीड अधिक होने पर वार्निंग, फोन बैटरी लेवल डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसे Android और iOS दोनों डिवाइस के साथ लिंक किया जा सकता है।