1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Switzerland Blast : स्विट्जरलैंड के बार बम ब्लास्ट में कई लोगों के मारे जाने की खबर, नए साल के जश्न के बीच धमाका

Switzerland Blast : स्विट्जरलैंड के बार बम ब्लास्ट में कई लोगों के मारे जाने की खबर, नए साल के जश्न के बीच धमाका

नए साल पर स्विटजरलैंड (Switzerland) के एक बार में ब्लास्ट की खबर है। इस ब्लास्ट में कई लोगों के मारे जाने की खबर है। ये धमाका एक बार में हुआ है। स्विस पुलिस (Swiss Police) का कहना है कि ये धमाका स्विटजरलैंड के क्रैंस मोंटाना शहर (Crans-Montana City) में हुआ है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। नए साल पर स्विटजरलैंड (Switzerland) के एक बार में ब्लास्ट की खबर है। इस ब्लास्ट में कई लोगों के मारे जाने की खबर है। ये धमाका एक बार में हुआ है। स्विस पुलिस (Swiss Police) का कहना है कि ये धमाका स्विटजरलैंड के क्रैंस मोंटाना शहर (Crans-Montana City) में हुआ है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और घायलों को अस्पताल ले जा रही है। ब्लास्ट के बाद इस बार में आग लग गई। इस आग में कई लोग फंस गए हैं। इन्हें स्विस पुलिस (Swiss Police)  की रेस्क्यू टीम बार से बाहर निकाल रही है और अस्पताल भेज रही है। पुलिस के अनुसार नए साल के मौके पर इस बार में पार्टियां चल रही थी और लोगों की भारी भीड़ थी। इस दौरान धमाका हुआ। स्विस पुलिस (Swiss Police) ने गुरुवार सुबह बताया कि धमाका क्रैंस मोंटाना के लग्ज़री अल्पाइन स्की रिज़ॉर्ट में हुआ है। स्विस मीडिया के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी स्विट्जरलैंड (South-western Switzerland) के वालिस कैंटन में पुलिस प्रवक्ता गेटन लैथियन (Police spokesperson Gaetan Lathion) ने एजेंसियों को बताया कि अज्ञात वजह से धमाका हुआ है।

पढ़ें :- Switzerland Blast: नए साल पर स्विट्जरलैंड के स्की रिज़ॉर्ट शहर क्रैंस मोंटाना में धमाके, कई लोगों की मौत

उन्होंने कहा कि कई लोग घायल हुए हैं, और कई लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि धमाका देर रात करीब 1:30 बजे ले कॉन्स्टेलेशन नाम के एक बार में हुआ, जो पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है, धमाका तब हुआ जब लोग नए साल का जश्न मना रहे थे। स्विस मीडिया में जारी तस्वीरों, वीडियो के मुताबिक धमाके के बाद जिस बिल्डिंग में बार है वो आग की लपटों में घिर गई। इसके बाद वहां चीख पुकार मच गई। पुलिस का कहना है कि धमाके की वजह अबतक अज्ञात है। माना जा रहा है कि इन वीडियो को धमाके के बाद सड़क किनारे से रिकॉर्ड किया गया है।

ब्रिटिश टूरिस्ट के बीच लोकप्रिय है बार

क्रैन्स-मोंटाना वैलिस (Crans-Montana, Valais) के स्विस इलाके में एक अपमार्केट स्की रिज़ॉर्ट है। ये रिजॉर्ट ब्रिटिश टूरिस्ट्स के बीच खासा लोकप्रिय है। जनवरी के आखिर में यह रिज़ॉर्ट एक बड़े स्पीड स्कीइंग इवेंट, FIS वर्ल्ड कप, की मेज़बानी करने वाला है। क्रैन्स-मोंटाना स्विटजरलैंड की राजधानी बर्न से कुछ दूरी पर स्थित है। यहां पहुंचने में दो घंटे का समय लगता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...