1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. Taapsee Pannu red saree pic: हसीन दिलरुबा बन तापसी पन्नू ने फैन्स पर गिराई बिजली, लाल साड़ी में तस्वीरें वायरल

Taapsee Pannu red saree pic: हसीन दिलरुबा बन तापसी पन्नू ने फैन्स पर गिराई बिजली, लाल साड़ी में तस्वीरें वायरल

बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं. वहीं फैन्स से जुड़े रहने के लिए आये दिन कोई न कोई पोस्ट फैन्स संग शेयर करतीं रहतीं हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की नयी सीरीज शेयर की है. इन तस्वीरों की फैन्स तारीफें  करते थक नहीं रहे. 

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Taapsee Pannu red saree pic: बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं. वहीं फैन्स से जुड़े रहने के लिए आये दिन कोई न कोई पोस्ट फैन्स संग शेयर करतीं रहतीं हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की नयी सीरीज शेयर की है. इन तस्वीरों की फैन्स तारीफें  करते थक नहीं रहे.

पढ़ें :- फिल्म ‘धुरंधर’ ने पहले दिन की धुआंधार शुरुआत, मुंबई में कई सिनेमाघरों में 24 घंटे चलेगी फिल्म

आने वाली फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा में उनके किरदार की याद दिलाते हुए, तस्वीरों में उनका लाजवाब लुक बिल्कुल भी नज़र नहीं आ रहा है। तापसी ने सफेद जटिल बॉर्डर (white intricate border) वाली लाल साड़ी पहने, तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) हाल ही में साझा की गई तस्वीरों में देखने लायक हैं। उन्होंने साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज (Sleeveless Blouse) के साथ पेयर किया, जो उनके लुभावने लुक में एक आधुनिक अपील जोड़ रहा था।

इसके अलावा, सफेद फूलों से सजे उनके बालों ने स्त्रीत्व को बढ़ाया। लेंस के लिए कुछ शानदार पोज़ देते हुए, तापसी ने अपने कैप्शन में ‘जवानी जानेमन हसीन दिलरुबा’ नामक एक लोकप्रिय गीत के बोल जोड़े। ये क्या ग़ज़ब हुआ। ये कैसे कब हुआ।”


तापसी पन्नू की नवीनतम इंस्टाग्राम एंट्री उनकी साड़ी की तस्वीरों का अनुवर्ती है, जिन्हें वह पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर साझा कर रही हैं। इससे पहले, उन्होंने लाल रंग की प्लेन साड़ी पहने हुए तस्वीरें साझा की थीं, जिसमें उन्होंने गर्व से अपने कर्व्स दिखाए Show curves थे। पोस्ट की झड़ी उनकी आगामी फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा की रिलीज़ से पहले आई है, जिसमें विक्रांत मैसी और सनी कौशल सह-कलाकार हैं।

9 अगस्त को रिलीज़ होने वाली यह फ़िल्म वहीं से शुरू होगी, जहाँ इसका प्रीक्वल हसीन दिलरुबा खत्म हुआ था। यह रानी कश्यप और ऋषभ सक्सेना के सामने आने वाली चुनौतियों को दर्शाती है, क्योंकि वे जीवंत शहर आगरा में एक नई शुरुआत करना चाहते हैं। हालांकि, सनी कौशल के किरदार अभिमन्यु के आने से कथानक एक नाटकीय मोड़ लेता है, जो फिल्म में रहस्य जोड़ता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

पढ़ें :- Bigg Boss 19 : ‘बिग बॉस 19’ शो अपने आखिरी पड़ाव पर, फिनाले से पहले विकिपीडिया ने सुना दिया फैसला, वोटिंग ट्रेंड में आया ट्विस्ट

कुछ समय पहले, तापसी पन्नू ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में आगामी रोमांटिक थ्रिलर Romantic Thriller के दो नए पोस्टर जारी किए। अपने कैप्शन में उन्होंने लिखा, “खून को मिटाए ये बारिश, यही है इस कातिलाना इश्क की गुजारिश। फिर आई हसीन दिलरुबा, 9 अगस्त को आ रही है, सिर्फ़ नेटफ्लिक्स पर!”

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...