नई दिल्ली। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के विधायक वहीद पारा (People’s Democratic Party MLA Waheed Para) ने गुरुवार को आप विधायक मेहराज मलिक (AAP MLA Mehraj Malik) की रिहाई की मांग की। मेहराज पर आठ सितंबर को जम्मू-कश्मीर लोक सुरक्षा अधिनियम 1978 (पीएसए) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया
