मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को गुरुवार एक विशेष विमान से भारत लाया गया। तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यार्पित किया गया है। विमान के दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर पहुंचते ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उसे गिरफ्तार कर लिया। राणा पर मुंबई हमले में शामिल होने और आतंकी गतिविधियों को समर्थन देने के गंभीर आरोप हैं। अब एनआईए उससे पूछताछ कर मामले की गहन जांच करेगी।
नई दिल्ली। मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को गुरुवार एक विशेष विमान से भारत लाया गया। तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यार्पित किया गया है। विमान के दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर पहुंचते ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उसे गिरफ्तार कर लिया। राणा पर मुंबई हमले में शामिल होने और आतंकी गतिविधियों को समर्थन देने के गंभीर आरोप हैं। अब एनआईए उससे पूछताछ कर मामले की गहन जांच करेगी।
पालम एयरपोर्ट पर अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों से तहव्वुर राणा को हासिल करने के बाद, एनआईए की विशेष टीम उसे कड़ी सुरक्षा में लेकर पटियाला हाउस कोर्ट रवाना होने वाली है। बताया जा रहा है कि राणा को सीधे विशेष एनआईए जज के सामने पेश किया जाएगा, जहां उसके खिलाफ 26/11 मुंबई हमलों की साजिश में शामिल होने के आरोपों पर सुनवाई होगी। कोर्ट परिसर के आसपास सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं और किसी को भी कोर्टरूम के नजदीक जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है।
तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का ट्वीट
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा,, देश पर हुए सबसे बड़े आतंकी हमले 26/11 के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाया गया है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तहे दिल से अभिनंदन करता हूं। करीब एक महीने पहले प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच चर्चा हुई थी। उसके अनुसार अमेरिका ने भारत देश के सबसे बड़े अपराधी को हस्तांतरीत किया। इसके लिए मैं विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर का भी अभिनंदन करता हूं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र पर हमले के लिए जिम्मेदार तहव्वुर राणा को कड़ी सजा मिलेगी।