HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Tank water will be the trick to cool: चिलचिलाती धूप और गर्मी में भी छत पर रखी टंकी का पानी ऐसे होगा ठंडा

Tank water will be the trick to cool: चिलचिलाती धूप और गर्मी में भी छत पर रखी टंकी का पानी ऐसे होगा ठंडा

चिलचिलाती गर्मी में टंकी का पानी ऐसे उबलने लगता है मानो उबाल कर रखा गया हो। ऐसे में सबसे अधिक दिक्कत महिलाओं को ही होती है क्योंकि घर के अधिकतर काम टंकी के पानी से ही होता है। आज हम आपको ठंडा रखने के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो करके आप छत पर रखी टंकी का पानी भी ठंडा रख सकते हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Tank water will be the trick to cool: चिलचिलाती गर्मी में टंकी का पानी ऐसे उबलने लगता है मानो उबाल कर रखा गया हो। ऐसे में सबसे अधिक दिक्कत महिलाओं को ही होती है क्योंकि घर के अधिकतर काम टंकी के पानी से ही होता है। आज हम आपको ठंडा रखने के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो करके आप छत पर रखी टंकी का पानी भी ठंडा रख सकते हैं।

पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर

टंकी का पानी ठंडा करने के लिए थर्माकॉल का इस्तेमाल कर सकती हैं।यह एक एंसुलेटर की तरह काम करता है यानी बाहर की गर्मी को टंकी के अंदर जाने से बचाता है। इसके लिए आपको किसी भी स्टेशनरी की दुकान पर बहुत ही आराम से थर्माकॉल मिल जाएगा। थर्माकॉल की शीट से पूरी टंकी को कवर कर दें। इससे धूप की गर्मी टंकी के अंदर नही जाएगी और पानी ठंडा रहेगा।

इसके अलावा टंकी का पानी ठंडा रखने के लिए जूट के बोरे का इस्तेमाल कर सकते है। जूट का बोरा बहुत ही कम दाम में आसानी से मिल जाता है। आप जूट के बोरे से पूरी टंकी को कवर कर दें। इस बोरे पर पानी डाल कर गीला करते रहें। इससे टंकी का पानी ठंडा रहेगा।
कोशिश करें टंकी को सीधे धूप पड़ने वाली जगह की जगह छांव में रखें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...