1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Tata Tiago 2025 : नई टाटा टियागो पांच लाख रुपये में लॉन्च, 10.25 इंच का टचस्क्रीन, एलईडी हेडलाइट्स

Tata Tiago 2025 : नई टाटा टियागो पांच लाख रुपये में लॉन्च, 10.25 इंच का टचस्क्रीन, एलईडी हेडलाइट्स

Tata Tiago 2025 :  टाटा टियागो 2025 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है । इसकी शुरुआती कीमत का खुलासा हो गया है। भारतीय ऑटो दिग्गज ने अपने सोशल मीडिया चैनलों पर आगामी हैचबैक की एक तस्वीर साझा की है और यह कार के बाहरी हिस्से के बारे में कुछ डिटेल्स का खुलासा करती है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Tata Tiago 2025 :  टाटा टियागो 2025 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है । इसकी शुरुआती कीमत का खुलासा हो गया है। भारतीय ऑटो दिग्गज ने अपने सोशल मीडिया चैनलों पर आगामी हैचबैक की एक तस्वीर साझा की है और यह कार के बाहरी हिस्से के बारे में कुछ डिटेल्स का खुलासा करती है। जनवरी में आयोजित होने वाले 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में 2025 टियागो को प्रदर्शित किए जाने की उम्मीद है। सोशल मीडिया पोस्ट में आगे कहा गया है कि 2025 टाटा टियागो ICE की कीमत 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी। जबकि 2025 टाटा टियागो इलेक्ट्रिक मॉडल की कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।

पढ़ें :- Google Maps : कार पार्किंग कर भूल जाते हैं कहां खड़ी की थी? गूगल ने ढूंढ निकाला आपकी समस्या का हल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TATA.ev (@tata.evofficial)

पढ़ें :- Fake E-Challan : क्या आपके फोन पर भी आया है ई-चालान का मैसेज? क्लिक करने से पहले बरतें ये सावधानी?

कैसा है लुक और डिजाइन

शेयर की गई तस्वीर में 2025 टाटा टियागो का सिल्हूट दिखाया गया है, जो कि काफी हद तक आउटगोइंग मॉडल जैसा ही है। अलॉय के डिजाइन को बरकरार रखा गया है और छत पर शार्क फिन एंटीना को बरकरार रखा गया है।

टीजर में 2025 टियागो के फ्रंट एंड में सबसे ज्यादा बदलाव देखने की उम्मीद है। इस लिहाज से, तस्वीर में एक अपडेटेड फ्रंट फेशिया डिजाइन के साथ एक बदली हुई फ्रंट ग्रिल दिखाई दे रही है। एलईडी हेडलैंप और फ्रंट बंपर को भी अपडेट किया गया है। टाटा मोटर्स ने कहा है कि वह 2025 टियागो के साथ नए रंग विकल्प लाएगी।

इंजन पावर और गियरबॉक्स

2025 टाटा टियागो में कोई मैकेनिकल बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। इसमें मौजूदा मॉडल वाला ही 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन लगा रहेगा। इस नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या AMT के साथ जोड़ा जा सकता है। यह इंजन 84 bhp की अधिकतम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क देता है। CNG वेरिएंट 72 bhp और 95 Nm का कम पावर आउटपुट देता है।

पढ़ें :- New Kia Seltos 2 जनवरी 2026 को भारत में लॉन्च को तैयार , जानें डिज़ाइन और फीचर्स की पूरी डिटेल

2025 टाटा टियागो : फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

टाटा टियागो फीचर के मामले में बड़े अपडेट लाने जा रही है। कार के इंटीरियर को नई कलर स्कीम के साथ पेश किया जाएगा। और इसमें मानक के रूप में नई मेलेंज फैब्रिक अपहोल्स्ट्री लगाई जाएगी। ड्राइवर को ऊंचाई-एडजस्ट करने वाली सीट मिलेगी और केबिन में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा होगी। टियागो में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ-साथ रोशनी के साथ टाटा का स्मार्ट स्टीयरिंग व्हील भी मानक रूप से आएगा। यह हाई-एंड वेरिएंट के लिए 10.25-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन के साथ इंफोटेनमेंट के लिए तीन विकल्प लाने जा रही है। इसमें पूरी तरह से वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले का फीचर होगा।

सेफ्टी फीचर्स

सुरक्षा के लिहाज से अपडेटेड टाटा टियागो में डुअल फ्रंट एयरबैग, ABS के साथ EBD और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम दिया जाएगा। कार में ऑटो LED हेडलैंप, क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, TPMS और रियर पार्किंग कैमरा भी दिया जाएगा।

2025 टाटा टियागो: कीमत

2025 टाटा टियागो की कीमत मौजूदा मॉडल के काफी करीब रखी गई है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, ICE-पावर्ड वेरिएंट की कीमत 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी। और इलेक्ट्रिक मॉडल की कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी। ये वही कीमतें हैं जिन पर मौजूदा मॉडल लिस्ट किए गए हैं। टियागो iCNG की कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने जा रही है। टियागो को एक बिल्कुल नया XZ+ वेरिएंट भी मिल रहा है।

पढ़ें :- KTM ने ये सबसे पॉपुलर सुपरस्पोर्ट बाइक की बंद , दमदार इंजन समेत बेहतरीन फीचर्स से थी लैस...


मुकाबला
उम्मीद है कि टाटा मोटर्स इस महीने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में 2025 टियागो को प्रदर्शित करेगी। यह कार निर्माता की सबसे छोटी पेशकश है। नई 2025 टाटा टियागो भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ऑल्टो, रेनो क्विड और ह्यूंदै ग्रैंड i10 निओस जैसी कारों को टक्कर देगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...