फ्रांसीसी कंपनी Groupe SEB का होम अप्लायंस ब्रांड टेफाल (Tefal) टियर 1 और टियर 2 शहरों के ग्राहकों तक अपनी पहुंच बढ़ाने पर फोकस कर रही है। Groupe SEB ने अपने कारोबार को टियर 1 और टियर 2 सिटी में तक के ग्राहकों के बीच पहुचाने पर फोकस कर रही है।
Tefal : फ्रांसीसी कंपनी Groupe SEB का होम अप्लायंस ब्रांड टेफाल (Tefal) टियर 1 और टियर 2 शहरों के ग्राहकों तक अपनी पहुंच बढ़ाने पर फोकस कर रही है। Groupe SEB ने अपने कारोबार को टियर 1 और टियर 2 सिटी में तक के ग्राहकों के बीच पहुचाने पर फोकस कर रही है। कंपनी स्मार्ट होम अप्लायंसेज (smart home appliances) की कैटेगरी में अपनी प्रोडक्ट रेंज भारतीय बाजार में उतारी है। कंपनी प्रीमियम सेगमेंट में अपनी ग्रोथ बढ़ाने पर फोकस कर रही है। इसके साथ ही Tefal देशभर में अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को बढ़ाने पर भी काम कर रही है।
नए प्रोडक्ट रेंज
कंपनी ने कई तरह के होम अप्लायंसेज को पेश किया है। इन अप्लायंसेज में मिक्सर ग्राइंडर, टाइटेनियम कोटेड कुकवेयर, डुअल- बास्केट एयर फ्रायर और इलेक्ट्रिक प्रेशर कुकर आदि हैं। ग्रुप SEB इंडिया के सीईओ आशीष कक्कड़ ने बताया कि कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले दो से तीन साल में उनका प्रीमियम कुकवेयर और होम अप्लायंस ब्रांड Tefal का योगदान कंपनी के कुल रेवेन्यू में बढ़कर 60% तक हो जाएगा। नए प्रोडक्ट रेंज और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बढ़ने से रेवेन्यू ग्रोथ को फायदा मिलेगा।
कैटेगरी में एक्सपेंड
Groupe SEB के तहत भारतीय बाजार में दो ब्रांड काम करते हैं। पहला Maharaja Whiteline, जिसे साल 2014 में टेकओवर किया गया था। दूसरा Tefal, इसका Groupe SEB के रेवेन्यू में 20 प्रतिशत का योगदान है। कंपनी की तरफ से नई और बड़ी कैटेगरी में एक्सपेंड किया जा रहा है।