HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Terror of Wolves : मुख्यमंत्री योगी ने मंत्री और अफसरों को दिए निर्देश, बोले- हर हाल में कंट्रोल करें

Terror of Wolves : मुख्यमंत्री योगी ने मंत्री और अफसरों को दिए निर्देश, बोले- हर हाल में कंट्रोल करें

यूपी (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने बहराइच जिले (Bahraich District) में भेड़िये के आतंक सहित अन्य जिलों में मानव-वन्यजीव संघर्ष (Human-wildlife Conflict) की घटनाओं को लेकर विभागीय मंत्री और संबंधित अफसरों को निर्देश दिए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने बहराइच जिले (Bahraich District) में भेड़िये के आतंक सहित अन्य जिलों में मानव-वन्यजीव संघर्ष (Human-wildlife Conflict) की घटनाओं को लेकर विभागीय मंत्री और संबंधित अफसरों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में आदमखोर भेड़िये या तेंदुए द्वारा हमले किए जा रहे हैं, उन्हें हर हाल में नियंत्रित करने, पकड़ने का प्रयास किया जाए और आवश्यकता के अनुरूप कदम उठाए जाएं।

पढ़ें :- योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में अब किसी भी जिले में बनवा सकेंगे बर्थ-डेथ सर्टिफिकेट, 3 घंटे में होगा जारी

उन्होंने कहा कि पहले ही निर्देश दिए गए हैं कि प्रशासन, पुलिस, वन विभाग, स्थानीय पंचायत, राजस्व विभाग क्षेत्र में व्यापक जन जागरूकता पैदा करें। लोगों को सुरक्षा के उपायों के बारे में भी बताएं। वन मंत्री द्वारा वन विभाग के अतिरिक्त कार्मिकों की तैनाती करते हुए उन्हें बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर, पीलीभीत, बिजनौर सहित अन्य जिलों में लगाया जाए। ज्वाइंट पेट्रोलिंग बढ़ाएं। वरिष्ठ अधिकारी जिलों में कैंप करें। जनप्रतिनिधियों के सहयोग लें। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां लाइट की समस्या हो, वहां पेट्रोमैक्स की व्यवस्था भी करें।

उत्तर प्रदेश पहला राज्य है, जिसने मानव-वन्य जीव संघर्ष (Human-wildlife Conflict)  को आपदा घोषित किया है। इस क्रम में, वन्य जीवों के हमले में घायल लोगों अथवा असमय काल-कवलित हुए लोगों के परिजनों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जाए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...