1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Tesla recalls cars : टेस्ला ने चीन से 16 लाख से अधिक कारों को किया वापस मंगा लिए है , समस्या को ठीक करेगी कंपनी

Tesla recalls cars : टेस्ला ने चीन से 16 लाख से अधिक कारों को किया वापस मंगा लिए है , समस्या को ठीक करेगी कंपनी

अमेरिकी कंपनी टेस्ला ने चीन से 16 लाख से अधिक कारों को वापस मंगा लिए हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Tesla recalls cars : अमेरिकी कंपनी टेस्ला ने चीन से 16 लाख से अधिक कारों को वापस मंगा लिए हैं। कंपनी ने डोर लॉक सिस्टम में गड़बड़ी और स्वचालित स्टीयरिंग के फंक्शन में समस्या के चलते चीन में आयातित इलेक्ट्रिक वाहनों के 16 लाख से अधिक एस, एक्स, 3 और वाई मॉडल रिकॉल किया है। चीन के बाजार नियामक प्रशासन ने शुक्रवार को रिकॉल की घोषणा की।

पढ़ें :- Nissan MPV Gravite :  निसान ला रही नई 7-सीटर एमपीवी ग्रेविट जनवरी 2026 में होगी पेश , जानें कैसा होगा डिजाइन

नोटिस में कहा गया है कि बीजिंग और शंघाई में टेस्ला मोटर्स गड़बड़ियों को ठीक करने के लिए रिमोट अपग्रेड तकनीक का इस्तेमाल करेगी। इसके ज्यादातर मामलों में कार मालिकों को अपग्रेड प्राप्त करने के लिए टेस्ला सेवा केंद्रों पर जाने की जरूरत नहीं होगी। वर्तमान सिस्टम में स्वचालित स्टीयरिंग फंक्शन का इस्तेमाल करने वाले ड्राइवरों की ओर से संयुक्त ड्राइविंग सिस्टम का दुरुपयोग करने की आशंका है। इससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...