HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Texas Ferry Collision : टेक्सास में पुल से टकरा गई ईंधन ले जा रही नौका , अधिक तेल गिरने की आशंका

Texas Ferry Collision : टेक्सास में पुल से टकरा गई ईंधन ले जा रही नौका , अधिक तेल गिरने की आशंका

अमेरिका में टेक्सास के गैलवेस्टन के पास एस समय एक बड़ी घटना हो गई जब ईंधन ले जा रही एक नौका के पुल से टकरा गई।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Texas Ferry Collision : अमेरिका में टेक्सास के गैलवेस्टन के पास एस समय एक बड़ी घटना हो गई जब ईंधन ले जा रही एक नौका के पुल से टकरा गई। अचानाक हुई इस टक्कर से करीब 2,000 गैलन तेल के पानी में गिर जाने की आशंका है। अमेरिकी तटरक्षक बल ‘यूएस कोस्ट गार्ड’ (‘US Coast Guard’) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पढ़ें :- South Korea impeachment motion : दक्षिण कोरिया में विपक्ष ने देश के कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पेश किया

खबरों के अनुसार, तटरक्षक बल ने बताया कि टगबोट (नौकाओं को खींचने या धक्का देने के लिए इस्तेमाल होने वाली नौका) से अलग होने के बाद बुधवार को ‘पेलिकन आइलैंड कॉजवे’(‘Pelican Island Causeway’) पुल के एक खंभे से टकरा गई जिसके कारण पुल आंशिक रूप से ढह गया और गैलवेस्टन को पेलिकन द्वीप से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क कट गई। ‘मार्टिन मरीन’ के उपाध्यक्ष रिक फ्रीड ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पोत में 30,000 बैरल तेल रखने की क्षमता है लेकिन जब यह पुल से टकराया तो उसमें 23,000 बैरल तेल था।

कोस्ट गार्ड के कैप्टन कीथ डोनोह्यू ने कहा, ‘‘हमें पूरा विश्वास है कि हमने शुरू में जो अनुमान लगाया था, पानी में उससे कम तेल गिरा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने 605 गैलन से अधिक तैलीय पानी का मिश्रण निकाल लिया है। साथ ही नाव के ऊपर से अतिरिक्त 5,640 गैलन तैलीय उत्पाद बरामद कर लिया है जो पानी में नहीं गया था।’’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...