1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वर्ष 2009 के अपहरण और दुष्कर्म मामले में फरार वांछित अभियुक्त अरेस्ट

वर्ष 2009 के अपहरण और दुष्कर्म मामले में फरार वांछित अभियुक्त अरेस्ट

वर्ष 2009 के अपहरण और दुष्कर्म मामले में फरार वांछित अभियुक्त अरेस्ट

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना (IPS) द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में चलाए जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत बड़ी सफलता हाथ लगी है।

पढ़ें :- आजम खान के बेटे को फर्जी पासपोर्ट के मामले में एमपी- एमएलए कोर्ट ने सुनाई सात साल की सजा

अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी नौतनवां जयप्रकाश त्रिपाठी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष सोनौली अजीत प्रताप सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक बृजभान यादव व आरक्षी अमरनाथ गौड़ की टीम ने 16 वर्ष पुराने गंभीर मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्त अजय पुत्र नरेश, निवासी वार्ड नंबर 11, वाल्मिकीनगर, थाना सोनौली, जनपद महराजगंज (उम्र 35 वर्ष) के विरुद्ध मु0अ0सं0 33/2009, धारा 363, 366, 376 भादवि के तहत मामला पंजीकृत था।

पुलिस टीम ने दिनांक 04 अगस्त 2025 को सोनौली थाना क्षेत्र से अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु उसे न्यायालय महराजगंज भेज दिया।

गिरफ्तारी करने वाली टीम:

पढ़ें :- मतदाता सत्यापन अभियान में बेहतरीन कार्य,बीएलओ को पालिका अध्यक्ष ने किया सम्मानित

1. उपनिरीक्षक बृजभान यादव

2. कांस्टेबल अमरनाथ गौड़

पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस कार्रवाई के लिए सराहना दी है और ऐसे ही अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए निरंतर कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...