1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सड़क निर्माण में ठेकेदार उड़ा रहा है मानकों की धज्जियां, सपा नगर अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी से की शिकायत

सड़क निर्माण में ठेकेदार उड़ा रहा है मानकों की धज्जियां, सपा नगर अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी से की शिकायत

नगर कालपी (Nagar Kalpi) की महत्वपूर्ण सड़क जो कि कालपी के इतिहास से जुड़ी है दुर्गा मंदिर हाइवे से व्यास मंदिर तक सड़क वर्षो से टूटी पड़ी थी । कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी (Kalpi MLA Vinod Chaturvedi) के अथक प्रयासों से सड़क स्वीकृति हुई और निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ। सड़क निर्माण में ठेकेदार मानकों को दरकिनार कर मनमानी तरीके से कार्य कर रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

कालपी। नगर कालपी (Nagar Kalpi) की महत्वपूर्ण सड़क जो कि कालपी के इतिहास से जुड़ी है दुर्गा मंदिर हाइवे से व्यास मंदिर तक सड़क वर्षो से टूटी पड़ी थी । कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी (Kalpi MLA Vinod Chaturvedi) के अथक प्रयासों से सड़क स्वीकृति हुई और निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ। सड़क निर्माण में ठेकेदार मानकों को दरकिनार कर मनमानी तरीके से कार्य कर रहा है। जिसकी शिकायत समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष अजीत सिंह यादव (Samajwadi Party city president Ajit Singh Yadav) ने उपजिलाधिकारी से की है और मांग की है कि उक्त सड़क का निर्माण मानकों के अनुरुप हो जिससे सड़क मजबूत बन सके ।

पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार

अभी तक सड़क में जिस मोरंग का प्रयोग किया गया है वह सस्ती किस्म की मिट्टी युक्त मोरंग है । सड़क के दोनों ओर डस्ट और गिट्टी का मिक्चर बिछाया जा रहा है उसमें कुटाई नही कि जा रही है न ही दुर्मुट चलाया जा रहा है । सड़क आरसीसी की बन रही है जिसमें पानी की तराई महत्वपूर्ण होती है । पानी की तराई न होने से ही 4 दिन में ही आरसीसी (RCC)धूल बनकर उखड़ने लगी है । जनहित में सपा नगर अध्यक्ष की उच्चाधिकारियों मांग है कि उक्त सड़क मजबूती से बनाई जाए ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...