HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नेपाल से भटककर पहुंचा खूंखार जानवर गौर,हमले में एक किसान की मौत,दो किसान घायल

नेपाल से भटककर पहुंचा खूंखार जानवर गौर,हमले में एक किसान की मौत,दो किसान घायल

नेपाल से भटककर पहुंचा खूंखार जानवर गौर,हमले में एक किसान की मौत,दो किसान घायल

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नेपाल के चितवन नेशनल पार्क से बिहार के वाल्मिकी नगर टाइगर रिजर्व होते हुए महराजगंज के घुघली क्षेत्र में भटककर खूंखार जानवर गौर(जंगली सांड) पहुंचा है।

पढ़ें :- देश के कई राज्यों में बदल गए राज्यपाल; यहां देखें नए गवर्नर की लिस्ट

गौर के हमले में एक किसान की मौत हो गई है। मृतक किसान की पहचान कोतवाली क्षेत्र के करमहा निवासी खुद्दी प्रजापति उम्र 56 वर्ष के रूप में हुई है। घुघली क्षेत्र में मृतक खुद्दी अपने नेवासा गांव पिपरिया करजहाँ में गेहूं की कटाई करने गए थे. जहां गौर के हमले में उनकी मौत हुई है। वहीं दो ग्रामीण खूंखार गौर के हमले से घायल बताए जा रहे हैं।

बुधवार को खूंखार जानवर गौर घुघली क्षेत्र के बेलवा टीकर और बरवा खुर्द गांव के सिवान में देखा गया है। वहीं वन विभाग की टीम खूंखार जानवर के रेस्क्यू की तैयारी में जुट गई है। गौर के हमले में किसान की मौत के बाद घुघली क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। सूत्रों की माने तो गौर जानवर महराजगंज के सोहगीबारवा में नही पाए जाते हैं यह गौर जानवर नेपाल के चितवन नेशनल पार्क से भटककर पहुंचा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...