देश की बढ़ती गर्मी को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) अब आपके एसी के टेंपरेचर पर लगाम लगाने की तैयारी कर रही है। नया नियम कहता है कि आप न तो 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे एसी चला सकेंगे और न ही 28 डिग्री से ऊपर चला सकेंगे। सरकार का ये फैसला घर, ऑफिस और गाड़ी सभी जगहों पर लागू होगा।
नई दिल्ली। देश की बढ़ती गर्मी को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) अब आपके एसी के टेंपरेचर पर लगाम लगाने की तैयारी कर रही है। नया नियम कहता है कि आप न तो 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे एसी चला सकेंगे और न ही 28 डिग्री से ऊपर चला सकेंगे। सरकार का ये फैसला घर, ऑफिस और गाड़ी सभी जगहों पर लागू होगा। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Union Minister Manohar Lal Khattar) ने इस नियम की घोषणा करते हुए कहा कि ये कदम ऊर्जा की बचत और पर्यावरण संरक्षण (Environmental Protection) की दिशा में एक बड़ी कोशिश है।
अब मनमर्जी से नहीं चला पाएंगे AC
अब तक आपने अपने एसी (AC) को मनचाहे टेंपरेचर पर चलाया होगा कभी 16°C पर बर्फ जैसा ठंडा कमरा, तो कभी सर्दियों में 30°C पर गर्माहट वाली हवा, लेकिन अब ये आदतें बदलने का समय आ रहा है। सरकार ने एसी के टेंपरेचर पर लगाम कसने का फैसला किया है। जल्द ही ऐसा कानून आने वाला है, जिसके तहत एसी 20 डिग्री से नीचे और 28 डिग्री से ऊपर नहीं चलेगा।
ऊर्जा बचत की दिशा में Temperature standardization का एक नया प्रयोग किया जा रहा है। जिसके तहत AC का temperature न्यूनतम 20 डिग्री और अधिकतम 28 डिग्री तक सीमित रहेगा। pic.twitter.com/K7eIIYzs5S
— Manohar Lal (@mlkhattar) June 10, 2025
पढ़ें :- 'पीएम मोदी के 11 साल में न जवाबदेही, न बदलाव, सिर्फ़ प्रचार, 2025 पर बात करना छोड़, अब 2047 के सपने बेच रही है सरकार'
जानें क्यों आया ये नया नियम?
इस फैसले के पीछे सरकार का मकसद है बिजली की बर्बादी को रोकना और पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखना। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Union Minister Manohar Lal Khattar) ने कहा कि एसी जितना ठंडा चलता है, उतनी ज्यादा बिजली खर्च होती है। इसका सीधा असर देश की ऊर्जा नीति और पर्यावरण पर दिखाई देता है।
दूसरे देश क्या कर रहे हैं?
ये सोच कर मत चौंकिए कि भारत अकेला ऐसा कर रहा है। मंत्री खट्टर ने जापान का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां एसी को 26°C से कम नहीं चलाया जा सकता। इटली में भी ऐसा ही सिस्टम है, जहां एसी की टेंपरेचर लिमिट 23°C तय की गई है. दुनिया के कई विकसित देश पहले से ही इस सिस्टम को फॉलो कर रहे हैं।
एसी में क्या बदलेगा?
अभी मार्केट में कई ब्रांड्स के एसी 16°C तक कूलिंग देते हैं। लेकिन नया नियम लागू होने के बाद, कंपनियों को अपने नए मॉडल्स को इस स्टेंडर्ड के हिसाब से डिजाइन करना होगा। इसका मतलब है कि अब कोई भी नया एसी 20°C से नीचे नहीं ठंडा करेगा और 28°C से ऊपर गर्म नहीं करेगा।