1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. इंडस्ट्री ने फिर खोया दिग्गज सितारा, केपीएसी ललिता का हुआ निधन

इंडस्ट्री ने फिर खोया दिग्गज सितारा, केपीएसी ललिता का हुआ निधन

दक्षिण भारतीय फिल्मी जगत से एक दुखभरी खबर सामने आई है। प्रसिद्ध मलयालम अभिनेत्री केपीएसी ललिता का मंगलवार देर रात निधन हो गया है। 74 वर्षीय अभिनेत्री ने केरल के त्रिपुनिथुरा स्थित अपने आवास पर अंतिम सास ली। ललिता के परिवार में उनके अभिनेता-निर्देशक बेटे सिद्धार्थ भारतन और बेटी श्रीकुट्टी हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: दक्षिण भारतीय फिल्मी जगत से एक दुखभरी खबर सामने आई है। प्रसिद्ध मलयालम अभिनेत्री केपीएसी ललिता (Kpac Lalita) का मंगलवार देर रात निधन हो गया है। 74 वर्षीय एक्ट्रेस ने केरल के त्रिपुनिथुरा स्थित अपने आवास पर अंतिम सास ली। ललिता (Kpac Lalita) के परिवार में उनके अभिनेता-निर्देशक बेटे सिद्धार्थ भारतन और बेटी श्रीकुट्टी हैं। उनकी शादी मलयालम फिल्म निर्देशक भारतन से हुई थी। जानकारी के मुताबिक, ललिता (Kpac Lalita) बीते काफी दिनों से बीमार थीं।

पढ़ें :- 'Pushpa Pushpa' song release : अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' का पहला गाना 'पुष्पा पुष्पा' हुआ रिलीज

कुछ समय पहले उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया था। ललिता ने एक्टिंग के क्षेत्र में थिएटर कलाकार के रूप में कदम रखा था। वह सबसे पहले केपीएसी (केरल पीपुल्स आर्ट्स क्लब) के साथ जुड़ी थीं।

यहीं से उन्होंने थिएटर कलाकार के रूप में अभिनय करना शुरू किया। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू किया। ललिता ने साल 1969 में के.एस सेतुमाधवन द्वारा निर्देशित ‘कुट्टुकुडुंबम’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। ललिता अपने करियर में अच्छा काम कर रही थीं लेकिन उन्होंने 1970 के आखिर में अचानक ही फिल्मों से ब्रेक ले लिया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...