1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जन्माष्टमी पर नगर पालिका अध्यक्ष ने किया पंडालों का भ्रमण

जन्माष्टमी पर नगर पालिका अध्यक्ष ने किया पंडालों का भ्रमण

जन्माष्टमी पर नगर पालिका अध्यक्ष ने किया पंडालों का भ्रमण

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने शनिवार की देर रात नगर क्षेत्र में स्थापित विभिन्न पंडालों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धाभाव से भगवान श्रीकृष्ण की आरती एवं पूजा-अर्चना कर नगरवासियों की सुख-शांति और समृद्धि की मंगलकामना की।

पढ़ें :- 'UP-बिहार से आए लोगों ने महाराष्ट्र में हिन्दी थोपी तो मैं मारूंगा लात...' MNS प्रमुख राज ठाकरे के बिगड़े बोल

रात्रि भ्रमण के दौरान अध्यक्ष श्री त्रिपाठी नौतनवा के प्रसिद्ध माता सर्वदा देवी मंदिर भी पहुंचे। यहां उन्होंने माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीकृष्ण भजन-कीर्तन में भावपूर्ण सहभागिता की। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक डॉ. दिलीप यादव ने उन्हें माता की चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में नगर के सम्मानित सभासद – धर्मात्मा जायसवाल, अनिल जायसवाल, राकेश जयसवाल एवं शिवकुमार शर्मा को भी चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

नगर पालिका अध्यक्ष ने नगरवासियों द्वारा सामाजिक समरसता एवं धार्मिक सौहार्द के साथ जन्माष्टमी पर्व को उत्साहपूर्वक मनाने की सराहना की। देर रात तक वे नगर क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक पंडालों का भ्रमण करते रहे, जिनमें परसा मलिक थाना परिसर सहित अन्य प्रमुख स्थल भी शामिल रहे।

जन्माष्टमी का यह आयोजन पूरे नगर को धार्मिक भक्ति एवं उल्लास से सराबोर कर गया, जहां श्रद्धालुओं ने बड़ी श्रद्धा और उत्साह से श्रीकृष्ण की लीलाओं का गुणगान किया।

पढ़ें :- बहादुरी किसी जाति-धर्म की मोहताज नहीं : कुंवर मानवेंद्र सिंह

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया कि रिपोर्ट

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...