1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. खुले जंगल में चीतों की संख्या बढ़कर 17 हो गई

खुले जंगल में चीतों की संख्या बढ़कर 17 हो गई

श्योपुर। कूनो के खुले जंगल में चीतों का कुनबा बढ़ता जा रहा है। सोमवार को दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता गामिनी और उसके 4 शावकों को खुले जंगल में छोड़ा गया। जिससे खुले जंगल में चीतों की संख्या बढ़कर 17 हो गई।

By Shital Kumar 
Updated Date

अब बाड़े से ज्यादा चीते खुले जंगल में हो गए हैं, इसलिए सफारी के दौरान पर्यटकों को चीतों के दीदार आसानी से होंगे। इससे पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि होगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्स एकाउंट पर पोस्ट शेयर कर कहा कि आज का दिन चीता प्रोजेक्ट के लिए उल्लेखनीय दिन है।

पढ़ें :- कफ सिरप में पूरा माफिया तंत्र हावी है मुख्यमंत्री योगी की पूरी कैबिनेट हावी है, जहरीला सिरप पीला कर लोगों की हत्या की गयी

बता दें कि, दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता गामिनी ने 10 मार्च 2024 को छह शावकों को जन्म दिया था, लेकिन बाद में दो शावकों की मौत हो गई। तब से गामिनी और उसके चार शावक बाडे में बंद थे। सोमवार को कूनो प्रबंधन ने गामिनी और उसके चार शावकों जिनमें 2 नर और 2 मादा हैं, इनकी उम्र 12 महीने है।
सफलतापूर्वक कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में खजूरी वन क्षेत्र में छोड़ा गया है। मां और चारों शावक स्वस्थ हैं। खजूरी वन क्षेत्र अहेरा पर्यटन ज़ोन का हिस्सा है।
अब पर्यटन क्षेत्र में चीतों की उपस्थिति के कारण पर्यटकों को सफारी यात्रा के दौरान चीता देखने का अवसर मिल सकता है। 4 दिसंबर 2024 को अग्नी और वायु और खुले जंगल में छोड़ा गया था। इसके बाद 5 फरवरी को मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने आशा, धीरा और आशा के तीन शावकों को खुले में छोड़ा था। 21 फरवरी को ज्वाला और उसके चार शावकों को खुले जंगल में छोड़ा गया था। वहीं 17 मार्च 2025 को मादा चीता गामिनी और उसके चार शावकों को खुलेे जंगल में छोड़ा गया है जिसमें दो नर और मादा है। अब खुले जंगल में 6 व्यस्क और 11 शावक कुल 17 चीते आजाद घूम रहे हैं। कूनो नेशनल पार्क में कुल 26 चीते हैं, जिसमें से 17 खुले में घूम रहे हैं। बाकी शेष 09 चीते अभी कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़ों में मौजूद हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...