1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राज्य की सरकार कर रही हिंदू विरोधी मानसिकता से काम…मुर्शिदाबाद हिंसा की रिपोर्ट पर BJP ने ममता सरकार को घेरा

राज्य की सरकार कर रही हिंदू विरोधी मानसिकता से काम…मुर्शिदाबाद हिंसा की रिपोर्ट पर BJP ने ममता सरकार को घेरा

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने बुधवार को प्रेस कॉफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर वहां की ममता बनर्जी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने दावा किया, इस हिंसा में हिंदुओं को निशाना बनाया गया और टीएमसी नेताओं के हाथ होने का भी आरोप लगाया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने बुधवार को प्रेस कॉफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर वहां की ममता बनर्जी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने दावा किया, इस हिंसा में हिंदुओं को निशाना बनाया गया और टीएमसी नेताओं के हाथ होने का भी आरोप लगाया है।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हिंसक भीड़ में शामिल लोगों ने जानबूझकर चेहरों को मास्क से ढंका हुआ था ताकि उनकी पहचान न हो सके। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि स्थानीय पार्षद हिंसा फैलाने वालों के साथ मौजूद था और उसी के इशारे पर हमला किया गया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार पूरी तरह हिंदू विरोधी मानसिकता से काम कर रही है। हिंदुओं को सुरक्षा देने की बजाय ममता सरकार हिंसक तत्वों को संरक्षण दे रही है। उन्होंने पूछा कि क्या ममता बनर्जी अब अपने उन नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगी जो इस हिंसा में शामिल थे?

उन्होंने कहा, वर्तमान समय में देश में जिस प्रकार से एक विशिष्ठ प्रकार की राजनीति चल रही है, जो देश की आंतरिक सुरक्षा को और ताने बाने को ध्वस्त करने के लिए किसी भी कीमत तक जाकर कमर कसे हुए दिखाई देती है। आज न्यायालय द्वारा गठित SIT की रिपोर्ट आने के बाद पश्चिम बंगाल में TMC सरकार की हिंदू विरोधी निर्ममता अपने पूरे विद्रूप रूप में सामने आई है।

 

 

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...