यूपी के वाराणसी जिले के भैठौली गांव में बुधवार सुबह कच्ची दीवार गिरने से दो सगे भाईयों की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बड़ा भाई इंटरमीडिएट तो छोटा हाईस्कूल का छात्र था।
वाराणसी। यूपी के वाराणसी जिले के भैठौली गांव में बुधवार सुबह कच्ची दीवार गिरने से दो सगे भाईयों की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बड़ा भाई इंटरमीडिएट तो छोटा हाईस्कूल का छात्र था।
चोलापुर थाना क्षेत्र के भैठौली गांव निवासी संतोष कुमार पोस्टमैन के पद पर नदेसर शाखा में कार्यरत हैं। उनके कुल पांच बच्चे थे। जिसमें चार बेटे और एक बेटी थी। बुधवार सुबह बड़ा बेटा 18 वर्षीय आदित्य गौतम अपने 16 वर्षीय छोटे भाई अंकित गौतम के साथ नर्सरी लेकर खेत में जा रहे थे। इस दौरान घर की कच्ची दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई और दोनों भाई दीवार के मलबे के नीच दब गए।
आनन-फानन में ग्रामीणों ने मलबा हटाकर दोनों भाईयों को बाहर निकला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो गई, बेटों की मौत की खबर सुनते ही मां नीलम देवी और छोटे भाई मोनू अंश व बहन आनंदी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल परिजनों की तरफ से किसी के विरुद्ध कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है।
रिपोर्ट : सतीश सिंह