1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मथुरा कचहरी में महिला अधिवक्ताओं में जमकर हुई मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

मथुरा कचहरी में महिला अधिवक्ताओं में जमकर हुई मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

यूपी (UP) के मथुरा जिले (Mathura District) से शुक्रवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कलेक्ट्रेट परिसर (Collectorate Complex)में दो महिला वकीलों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट इतनी गंभीर थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मथुरा। यूपी (UP) के मथुरा जिले (Mathura District) से शुक्रवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कलेक्ट्रेट परिसर (Collectorate Complex)में दो महिला वकीलों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट इतनी गंभीर थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए।

पढ़ें :- VIDEO- बेड खुलवाया तो उसके अंदर प्रेमी बैठा मिला, विदेश में रह रहे शौहर ने फोन पर दी अनुमति, गांव वालों की मौजूदगी में करा दी गई शादी

थाना सदर बाजार (Police station Sadar Bazar) क्षेत्र स्थित मथुरा कलेक्ट्रेट परिसर (Mathura Collectorate Complex) में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब कोषागार के पास दो महिला वकील आपस में भिड़ गईं। दोनों महिला वकीलों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाए और चोटी पकड़ कर मारपीट करने लगीं। देखते ही देखते घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई।वायरल हो रहे वीडियो में तीन महिलाएं एक-दूसरे के साथ हाथापाई करती नजर आ रही हैं। सभी महिलाएं वकील की ड्रेस यानी काला कोट पहने हुए हैं। वीडियो में पीछे से तमाशबीनों की आवाजें भी साफ सुनाई देती हैं। ‘दे इसमें, दे इसमें।’

फिलहाल इस पूरी घटना की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्राथमिक जानकारी के अनुसार, विवाद वकीलों के चैंबर को लेकर हुआ बताया जा रहा है। इस झगड़े में एक महिला वकील का साथ एक अन्य महिला देती हुई भी दिखाई दे रही है, जिसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। फिलहाल इस मामले में किसी भी पक्ष ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। कलेक्ट्रेट जैसे संवेदनशील इलाके में इस तरह की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि बार एसोसिएशन या प्रशासन इस पूरे मामले पर क्या कदम उठाता है?

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...