HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ये चुनाव रद्द हो और दोबारा अर्ध सैनिक बलों की देख रेख में होने चाहिए…यूपी में हुए उपचुनाव को लेकर बोले राम गोपाल यादव

ये चुनाव रद्द हो और दोबारा अर्ध सैनिक बलों की देख रेख में होने चाहिए…यूपी में हुए उपचुनाव को लेकर बोले राम गोपाल यादव

सपा नेता राम गोपाल यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, कल उत्तर प्रदेश में संपन्न हुए उपचुनाव समाजवादी पार्टी और संबंधित क्षेत्रों के जिला अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के बीच थे न की सपा और बीजेपी के बीच। जिस तरह का नंगा नाच कल पुलिस ने उपचुनावों में खासकर मीरा पुर, कुन्दरकी, सीसामऊ और कटहरी में किया वह लोक तंत्र के लिए ख़तरे की घंटी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो गया है। चुनाव के दौरान कई सीटों पर जमकर बवाल हुआ। समाजवादी पार्टी के नेताओं की तरफ से उपचुनाव में भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए गए। अब सपा नेता राम गोपाल यादव की तरफ से दोबारा चुनाव कराने की मांग की गई है।

पढ़ें :- UP Cabinet Meeting: सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, पास हुए ये अहम प्रस्ताव

सपा नेता राम गोपाल यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, कल उत्तर प्रदेश में संपन्न हुए उपचुनाव समाजवादी पार्टी और संबंधित क्षेत्रों के जिला अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के बीच थे न की सपा और बीजेपी के बीच। जिस तरह का नंगा नाच कल पुलिस ने उपचुनावों में खासकर मीरा पुर, कुन्दरकी, सीसामऊ और कटहरी में किया वह लोक तंत्र के लिए ख़तरे की घंटी है।

पढ़ें :- जनता भाजपा को चुनना नहीं चाहती इसीलिए ये भ्रष्ट शासन-प्रशासन-प्रचार तंत्र का दुरुपयोग करके सरकार में चाहते हैं बने रहना : अखिलेश यादव

इसके साथ ही कहा, ज्यादती तो हर जगह हुई है लेकिन उपरोक्त क्षेत्रों में प्रशासन ने मर्यादाओं की सारी सीमाएं पार कर दीं हैं। मीरापुर, कुंदरकी, सीसामऊ में मुस्लिम मतदाताओं को बन्दूक की नोक पर मत डालने से रोका गया। ये चुनाव रद्द हों और दुबारा चुनाव अर्ध सैनिक बलों की देख रेख में होने चाहिए।

बता दें कि, उपचुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी की तरफ से कई गंभीर आरोप लगाए गए। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बीजेपी सरकार को उपचुनाव को लेकर घेरा था। उन्होंने कहा कि, नकारात्मक भाजपा और उसकी निरंकुश सरकार की तानी हुई बंदूक़ भी पीडीए के लोगों का हैसला न तोड़ सकी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...