1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Collagen Deficiency: बॉडी में कोलेजन कम होने पर दिखने लगते हैं ये लक्षण, उम्र से पहले नजर आने लगता है बुढ़ापा

Collagen Deficiency: बॉडी में कोलेजन कम होने पर दिखने लगते हैं ये लक्षण, उम्र से पहले नजर आने लगता है बुढ़ापा

जैसे जैसे व्यक्ति की उम्र बढ़ती जाती है शरीर में पाया जाने वाला कोलेजन कम होने लगता है। शरीर में कोलेजन का लेवल सही होना शरीर के लिए बहुत आवश्यक है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Collagen Deficiency: कोलेजन (Collagen) शरीर के लिए बहुत जरुरी प्रोटीन है। इससे शरीर की मांसपेशियों, हड्डियों, टेंडन, अंगो और रक्त वाहिकाओं, त्वचा और आंतों की परत, बाल और अन्य संयोजी ऊतकों में होता है।

पढ़ें :- Face Pack: धूप से झुलसी स्किन हो या फिर डल और मुरझायी त्वचा इस फेसपैक को एक बार ही लगा कर तुरंत देखे फर्क

जैसे जैसे व्यक्ति की उम्र बढ़ती जाती है शरीर में पाया जाने वाला कोलेजन (Collagen) कम होने लगता है। शरीर में कोलेजन का लेवल सही होना शरीर के लिए बहुत आवश्यक है। स्किन विशेषज्ञ की माने तो कोलेजन (Collagen) को बढ़ाने के उपाय और शरीर में इसके कार्य को समझने की प्रयास करेंगे।

इसकी कमी से शरीर को क्या क्या दिक्कतें होने लगती है। बॉडी में कोलेजन की कमी की वजह से चेहरे पर झुर्रियां और डल नजर आने लगता है। मांसपेशियों का सिकुड़ना और कमजोर होने की दिक्कतें होने लगती है।

घिसे हुए कार्टिलेज के कारण जोड़ो का दर्द या ऑस्टियोआर्थराइटिस की परेशानी होने लगती है। इसके अलावा पाचन तंत्र में अस्तर के पतले होने की वजह से गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल जैसी दिक्कतें होने लगती हैं।

इससे बचने के लिए मांस, मेवे, साबुत अनाज, फलियां, अंडे और दूध दही का सेवन करना चाहिए। शरीर में कोलेजन की मात्रा बढ़ाने के लिए विटामिन सी की जरुरत होती है। इसलिए खट्टे फल , टमाटर गहरे हरे पत्तेदार सब्जियां जैसे चीजों को डायट में शामिल करें।

पढ़ें :- Monsoon Healthy Skin Tips: बारिश के मौसम में दाद या खुजली करती है परेशान, अपनाएं ये घरेलू हेल्दी टिप्स

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...