1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Face Pack: धूप से झुलसी स्किन हो या फिर डल और मुरझायी त्वचा इस फेसपैक को एक बार ही लगा कर तुरंत देखे फर्क

Face Pack: धूप से झुलसी स्किन हो या फिर डल और मुरझायी त्वचा इस फेसपैक को एक बार ही लगा कर तुरंत देखे फर्क

टैन से परेशान हैं तो कॉफी बेहतरीन फेसपैक है। कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट बेकार कोशिकाओं को मारते है और अशुद्धियों को दूर करता है। जिससे स्किन चिकनी और चमकदार नजर आती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Face Pack: न सिर्फ कॉफी को पीने बल्कि चेहरे पर फेसपैक के रुप में लगाने से चेहरा निखरा और फ्रेश फ्रेश नजर आता है। अगर आपकी स्किन धूप से झुलसी है बॉडी और चेहरे का रंग अलग अलग है।

पढ़ें :- Benefits of Kombucha Tea: पाचन, स्किन, बाल और दिल से संबंधित तमाम समस्याओं से छुटकारा दिलाती हैं कोम्बुचा चाय, पढ़ें इसे पीने के गजब के फायदे और रेसिपी

टैन से परेशान हैं तो कॉफी (coffee face pack) बेहतरीन फेसपैक है। कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट बेकार कोशिकाओं को मारते है और अशुद्धियों को दूर करता है। जिससे स्किन चिकनी और चमकदार नजर आती है।

face pack

आज हम आपको स्किन को ग्लोईंग और निखरा बनाने के लिए घरेलू नुस्खे बताने जा रहे है। कॉफी (coffee face pack)  बेजान औऱ डल स्किन को निखारने में मदद करती है। स्किन को धीरे धीरे साफ करती है।

फेसपैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं

पढ़ें :- Monsoon Healthy Skin Tips: बारिश के मौसम में दाद या खुजली करती है परेशान, अपनाएं ये घरेलू हेल्दी टिप्स

कॉफी का फेसपैक (coffee face pack)  बनाने के लिए एक चम्मच कॉफी पाउडर, एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच दही को मिक्स कर लें। अब इस फेसपैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। करीब बीस मिनट तक लगा रहने के बाद इसे धो लें।

face pack

नींबू औऱ शहद का फेसपैक

एक चम्मच कॉफी (coffee ) पाउडर, एक चम्मच नींबू का रस दो से तीन बूंद शहद को मिक्स कर लें। अब इसे चेहरे और गर्दन पर लगा लें। आधा घंटे के बाद इस पैक को धो लें। एक ही बार में फर्फ आपको खुद महसूस होगा।

एलोवेरा का फेस पैक

पढ़ें :- Collagen Deficiency: बॉडी में कोलेजन कम होने पर दिखने लगते हैं ये लक्षण, उम्र से पहले नजर आने लगता है बुढ़ापा

एक चम्मच एलोवेरा, एक चम्मच कॉफी पाउडर, एक चम्मच नींबू का रस मिक्स कर लें। अब इसे चेहरे पर लगा लें। बीस मिनट के बाद चेहरा धो लें।

(सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...