1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Third Monday of Sawan 2024 : सावन का तीसरा सोमवार कल , करें शिवलिंग पर जल अर्पित

Third Monday of Sawan 2024 : सावन का तीसरा सोमवार कल , करें शिवलिंग पर जल अर्पित

भगवान शिव का प्रिय माह सावन 22 जुलाई 2024 से हो शुरु हो चुका है। इस साल श्रावण मास का तीसरा सावन सोमवार 5 अगस्त को है। उस दिन सावन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Third Monday of Sawan 2024 : भगवान शिव का प्रिय माह सावन 22 जुलाई 2024 से हो शुरु हो चुका है। इस साल श्रावण मास का तीसरा सावन सोमवार 5 अगस्त को है। उस दिन सावन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। मान्यता है कि सावन सोमवार के दिन सुबह शुभ मुहूर्त में किसी शिव मंदिर में जाकर या घर ही शिवलिंग की विधि पूर्वक पूजा अर्चना करने से सर्व मनोकामना पूर्ण होती है। इस बार सावन के तीसरे सोमवार पर बेहद शुभ संयोग बन रहा है।

पढ़ें :- Mangal Rashi Parivartan 2025 :  ज्ञान गुण के सागर मंगल देव का राशि परिवर्तन आज , इन राशियों ​की किस्मत चमकेगी

सावन का तीसरा सोमवार और शुभ संयोग
सावन का तीसरा सोमवार व्रत 5 अगस्त को रखा जाएगा, जिसमें बेहद खास संयोग बन रहा है। सावन के तीसरे सोमवार पर व्यतिपात और वरीयान योग का संयोग बन रहा है। शास्त्रों में शिव योग में पूजा और व्रत रखने से सभी तरह की सफलता और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

शिव के ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप कहीं भी और कभी भी किया जा सकता है। लेकिन अगर आप इस मंत्र का जाप बिल्व वृक्ष के नीचे, किसी पवित्र नदी के किनारे या शिव मंदिर में करेंगे तो इसका परिणाम सबसे अच्छा होगा। इस मंत्र के जाप से धन, संतान प्राप्ति और शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है। इस मंत्र के जाप से सभी दुख-दर्द दूर हो जाते हैं।

तीसरे सावन पर करें ये उपाय
1-  सावन के तीसरे सोमवार को भगवान शिव को खुश करने के लिए शिवलिंग पर लौंग अर्पित करें। मान्यताओं के अनुसार लौंग अर्पित करने से धन से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं।

2- जिन लोगों के घर में आए दिन किसी-न-किसी बात को लेकर विवाद होता है, उन्हें सावन के पूरे महीने, खासकर सोमवार के दिन शिव पुराण का पाठ करना चाहिए।  ऐसा करने से घर में हो रहे क्लेश से छुटकारा मिलता है।

पढ़ें :- Kalashtami Remedies : साल की अंतिम कालाष्टमी पर करें ये उपाय, शत्रुओं से मुक्ति और धन संबंधी समस्याओं का होता है निवारण

3-  करियर में मन मुताबिक सफलता के लिए सावन के तीसरे सोमवार के दिन गन्ने के रस से भगवान शिव का अभिषेक करें। इस छोटे से उपाय को करने से सभी तरह की बाधाओं का नाश होगा और मनोवांछित सफलता की प्राप्ति होगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...