1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VIDEO-हरिद्वार से अखिलेश यादव की PDA कांवड़ लेकर निकला ये भोला, देखिए…

VIDEO-हरिद्वार से अखिलेश यादव की PDA कांवड़ लेकर निकला ये भोला, देखिए…

कावंड़ मेला (Kanwad Mela ) शुरू होने में अभी कुछ दिन बाकी है । कावड़ियों का आना अभी से ही शुरू हो गया है। सैकड़ो की संख्या में कावड़ियों ने हरिद्वार हरकी पैड़ी (Haridwar Harki Pauri) से गंगाजल (Gangajal) भर अपने अपने शिवालयों की ओर रवानगी शुरू कर दी है। इसमें कावंड़ के अलग अलग रंग देखने को मिल रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

हरिद्वार। कावंड़ मेला (Kanwad Mela ) शुरू होने में अभी कुछ दिन बाकी है । कावड़ियों का आना अभी से ही शुरू हो गया है। सैकड़ो की संख्या में कावड़ियों ने हरिद्वार हरकी पैड़ी (Haridwar Harki Pauri) से गंगाजल (Gangajal) भर अपने अपने शिवालयों की ओर रवानगी शुरू कर दी है। इसमें कावंड़ के अलग अलग रंग देखने को मिल रहे हैं।

पढ़ें :- Vladimir Putin India Visit: हैदराबाद हाउस में मोदी-पुतिन की मुलाकात , PM बोले- भारत तटस्थ नहीं, शांति का पक्षधर

यूपी (UP) के बरेली जिले (Bareilly District) से कुछ कावड़िए एक खास कावंड़ यात्रा (Kanwad Yatra) लेकर हरिद्वार से रवाना हुए, जिसमें समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव (Samajwadi Party leader Akhilesh Yadav) की  फोटो और PDA लिखा हुआ  पोस्टर लगा था।

 

उनका कहना है कि वे अखिलेश यादव को अपना नेता मानते हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं कि 2027 के चुनाव में उन्हें उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएं। उन्होंने यह भी बताया कि हरकी पैड़ी से भरे दो अलग-अलग जल में से एक से वे लखनऊ में अखिलेश यादव के चरण धोएंगे और दूसरे जल से काशी में शिवलिंग का अभिषेक करेंगे।

पढ़ें :- Toxic Cough Syrup Scandal : UPSTF की जांच में बड़ा खुलासा, फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से लिया ड्रग लाइसेंस, अब ड्रग इंस्पेक्टरों पर गिरेगी गाज

उन्होंने बताया कि वे समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव (Samajwadi Party leader Akhilesh Yadav)  को अपना नेता मानते हैं और भगवान भोले नाथ (Lord Bhole Nath) से मनोकामना करते हैं कि आगामी 2027 के चुनाव में वे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...