HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Skin Care: चेहरे पर निखार के साथ ग्लो और टैनिंग की समस्या से छुटकारा दिलाता है ये फेसपैक

Skin Care: चेहरे पर निखार के साथ ग्लो और टैनिंग की समस्या से छुटकारा दिलाता है ये फेसपैक

बढ़ती उम्र में स्किन का ख्याल रखने की जरुरत होती है। उम्र के साथ साथ चेहरे पर एजिंग के लक्षण नजर आने लगते हैं। ऐसे में स्किन की देखभाल के लिए नारियल तेल और हल्दी का फेसपैक फायदेमंद हो सकता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बढ़ती उम्र में स्किन का ख्याल रखने की जरुरत होती है। उम्र के साथ साथ चेहरे पर एजिंग के लक्षण नजर आने लगते हैं। ऐसे में स्किन की देखभाल के लिए नारियल तेल और हल्दी का फेसपैक फायदेमंद हो सकता है।

पढ़ें :- Side effects of aloe vera gel: खूबसूरत स्किन पाने के लिए करते हैं अधिक एलोवेरा जेल का इस्तेमाल, तो जान लें इससे होने वाले नुकसान

इसमें मौजूद एंटी-एजिंग गुणों चेहरे को लंबे समय तक ग्लोइंग और टाइट बनाए रखने में मदद करते हैं। आज हम आपको नारियल तेल और हल्दी को लगाने का तरीका बताने जा रहे है जो स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। नारियल तेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करने में मदद करते हैं।

इसके अलावा, इसमें मौजूद नेचुरल फैट्स स्किन के अंदर गहरे तक जाकर उसे पोषण देते हैं, जिससे स्किन नरिश होती है और झुर्रियां कम होती हैं। वहीं अगर हल्दी की बात करें तो पुराने समय से स्किन केयर प्रोडक्टों में हल्दी का इस्तेमाल किया जाता आ रहा है।
हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं। जब हल्दी को नारियल तेल के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाया जाता है, तो यह स्किन के टैन को कम करता है और उसे नेचुरल निखार देता है।

चेहरे पर नारियल तेल और हल्दी को लगाने के लिए एक चम्मच नारियल तेल में एक चुटकी हल्दी पाउडर को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। फिर इसे चेहरे पर लगा लें। पंद्रह से बीस मिनट तक लगाकर छोड़ दें फिर पानी से धोकर साफ कर लें।

नारियल तेल और हल्दी का फेसपैक लगाने से स्किन में जमा गंदगी और बैक्टीरिया को साफ करके स्किन को सॉफ्ट होती है। साथ ही स्किन पर एक्ने और पिम्पल्स की समस्या को कम करने में मदद करता है, क्योंकि हल्दी के एंटी-बैक्टीरियल गुण स्किन के इंफेक्शन को दूर करते हैं। इतना ही नहीं अगर चेहरे पर टैनिंग की समस्या है तो टैनिंग को साफ करने में मदद करता है, जिससे त्वचा में निखार आता है और रंगत बेहतर होती है। साथ ही इस फेसपैक से चेहरे पर ग्लो आता है और चेहरा फ्रेश लगता है।

पढ़ें :- Skin Care: खूबसूरत और बेदाग स्किन के लिए घर में मौजूद इन पत्तियों से तैयार करें ग्रीन फेसपैक

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...