1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. महंगी होने जा रही ये Hero की बजट वाली फेवरेट बाइक, कंपनी ने खुद दी जानकारी

महंगी होने जा रही ये Hero की बजट वाली फेवरेट बाइक, कंपनी ने खुद दी जानकारी

Hero Vehicles Become Expensive: हीरो अपनी बाइक्स और स्‍कूटरों की कीमत बढ़ाने जा रही है। कंपनी ने 29 सितंबर को स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) को इस बारे में जानकारी दी है। हालांकि, कंपनी के कुछ चुनिंदा वाहनों के ही दाम बढ़ने वाले हैं। कंपनी के मुताबिक वाहनों पर 1 प्रतिशत की दर से ये बढ़ाेतरी की जाएगी। जो 3 अक्टूबर से लागू कर दिया जाएगा। जिसमें बजट वाली फेवरेट बाइक में से एक स्पलेंडर (Hero Splendor) भी शामिल है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Hero Vehicles Become Expensive: हीरो अपनी बाइक्स और स्‍कूटरों की कीमत बढ़ाने जा रही है। कंपनी ने 29 सितंबर को स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) को इस बारे में जानकारी दी है। हालांकि, कंपनी के कुछ चुनिंदा वाहनों के ही दाम बढ़ने वाले हैं। कंपनी के मुताबिक वाहनों पर 1 प्रतिशत की दर से ये बढ़ाेतरी की जाएगी। जो 3 अक्टूबर से लागू कर दिया जाएगा। जिसमें बजट वाली फेवरेट बाइक में से एक स्पलेंडर (Hero Splendor) भी शामिल है।

पढ़ें :- Tata Motors Sale : टाटा मोटर्स सेल ने जारी किए बिक्री के आंकड़े , कंपनी ने बेचे इतने वाहन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हीरो ने अपने रेगुलेटरी फाइलिंग (Regulatory Filing) में कीमतों को बढ़ाने के पीछे की वजह को बताया है। कंपनी बताया है कि कीमतों में ये बदलाव प्रोडक्‍शन में बढ़े खर्च और कच्चे माल में कीमत में हो रही तेजी से बढ़ोत्तरी देखते हुए किया गया है। इसके अलावा कंपनी की रिव्यू पॉलिसी (Review policy) का भी यह एक हिस्सा है। वहीं इससे पहले हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी सबसे पॉपुलर बाइक करिज्मा एक्सएमआर (Karizma XMR) की कीमतों को 1 अक्टूबर से ही बढ़ाने का ऐलान किया गया था।

हीरो ने करिज्मा एक्सएमआर (Karizma XMR) की कीमत को 7 हजार रुपये तक बढ़ा दिया था। जिसके बाद ग्राहक 1 अक्टूबर से इस बाइक की बुकिंग 172900 रुपये की जगह 179900 रुपये में  करवाया पाएंगे। बाइक की बुकिंग कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और डीलरशिप पर होगी। ये बुकिंग 30 सितंबर आधी रात को बंद कर दी जाएगी। जिसके बाद नई कीमतों के साथ ही बुकिंग को वापस खोला जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...