1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Navratri 2025 : इस नवरात्रि में बनाए माँ लिए स्पेशल मावा बर्फी भोग , नोट करें रेसिपी

Navratri 2025 : इस नवरात्रि में बनाए माँ लिए स्पेशल मावा बर्फी भोग , नोट करें रेसिपी

इस नवरात्रि में कुछ स्पेशल बनाकर मातारानी को भोग लगा सकते हैं । आज हम आपके लिए मावा बर्फी  की रेसिपी लेकर आई हूँ। ये इतनी मुलायम बनती है कि सीधे आपके मुंह में घुल जाएगी। आइए जानते हैं ......

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

इस नवरात्रि में कुछ स्पेशल बनाकर मातारानी को भोग लगा सकते हैं । आज हम आपके लिए मावा बर्फी  की रेसिपी लेकर आई हूँ। ये इतनी मुलायम बनती है कि सीधे आपके मुंह में घुल जाएगी। आइए जानते हैं ……

पढ़ें :- Coock Tips : हेल्दी डाइट के लिए परफेक्ट, आज ही बनाएं सोया चंक्स की टेस्टी सब्जी

बनाने की सामग्री

मावा: 250 ग्राम (कद्दूकस किया हुआ)

चीनी: 125 ग्राम (या स्वादानुसार)

इलायची पाउडर: आधा चम्मच

पढ़ें :- Coock Tips : घर पर बनाएं रबड़ी मलाई टोस्ट, लोग खाकर हो जाएँगे फिदा

पिस्ता और बादाम: बारीक कटे हुए (सजावट के लिए)

घी: 1 चम्मच

बनाने की विधि

एक नॉन-स्टिक पैन में मावा और घी डालकर धीमी आंच पर भूनें। इसे लगातार चलाते रहें ताकि यह पैन से न चिपके।

जब मावा थोड़ा सुनहरा हो जाए और अच्छी खुशबू आने लगे, तो आंच बंद कर दें।

पढ़ें :- Coock Tips: बिना तंदूर के घर पर बनाएं ढाबा स्टाइल नान, खाकर लोग हो जाएंगे फैन

अब इसमें चीनी और इलायची पाउडर मिलाएं। इसे अच्छी तरह मिक्स करें ताकि चीनी पूरी तरह से घुल जाए।

अब इस मिश्रण को एक थाली या ट्रे में निकालें जिस पर पहले से थोड़ा घी लगा हो।

मिश्रण को चम्मच की मदद से समान रूप से फैलाएं और ऊपर से बारीक कटे हुए पिस्ता और बादाम डालें।

इसे 10-15 मिनट के लिए ठंडा होने दें।

जब यह हल्का सेट हो जाए, तो चाकू से इसे बर्फी के आकार में काट लें।

पूरी तरह ठंडा होने के बाद, बर्फी को एक एयरटाइट डिब्बे में रख लें।

पढ़ें :- Coock Tips : मीठा पसंद हैं, तो डेजर्ट में ट्राई करें कोकोनट रबड़ी; यहां जाने बनाने की Tips

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...