1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हमीरपुर में तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबकर मौत,परिजनों में मचा कोहराम

हमीरपुर में तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबकर मौत,परिजनों में मचा कोहराम

यूपी (UP) के हमीरपुर जिले (Hamirpur District) में गांव के तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गई है। जानकारी होने पर परिजन अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

हमीरपुर। यूपी (UP) के हमीरपुर जिले (Hamirpur District) में गांव के तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गई है। जानकारी होने पर परिजन अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया है।

पढ़ें :- अखिलेश के भाई प्रतीक यादव ने पत्नी अपर्णा को तलाक देने का किया फैसला! बोले- उसने मेरे परिवार के रिश्ते खराब कर दिए

बिवांर थाना (Biwanar Police Station) क्षेत्र के ग्राम कुनेहटा हनुमान मंदिर (Village Kunehta Hanuman Temple) के पास स्थित देवी तालाब पर दोपहर करीब एक बजे गांव के तालाब में तीन बच्चे मोहित वर्मा (12) पुत्र नन्नू वर्मा, विक्की श्रीवास (13) पुत्र भगवानदीन और दीपांशु वर्मा (10) पुत्र धापू चंद्र नहाते समय गहरे पानी में डूब गए।

स्थानीय लोग उन्हें सीएचसी मौदहा (CHC Maudaha) ले गए। जहां उन्हें डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है। बिवांर थाना प्रभारी राकेश कुमार सरोज (Biwanar police station in-charge Rakesh Kumar Saroj) का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...