1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. लश्कर-ए-तैयबा कमांडर समेत तीन आतंकी ढेर, शोपियां में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन

लश्कर-ए-तैयबा कमांडर समेत तीन आतंकी ढेर, शोपियां में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन

Shopian 3 terrorists killed: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सुरक्षाबलों ने मंगलवार को शोपियां जिले में बड़ी कार्रवाई की है। सेना ने आतंकियों के खिलाफ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर समेत तीन आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि, आतंकियों की पहचान नहीं हो पायी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Shopian 3 terrorists killed: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सुरक्षाबलों ने मंगलवार को शोपियां जिले में बड़ी कार्रवाई की है। सेना ने आतंकियों के खिलाफ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर समेत तीन आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि, आतंकियों की पहचान नहीं हो पायी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

पढ़ें :- Parliament Monsoon Session : 21 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा, ऑपरेशन सिंदूर चर्चा संभव, सत्र हंमामेदार रहने के आसार

रिपोर्ट्स के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के केल्लर के शुकरू वन क्षेत्र में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिलने के बाद केल्लर के जंगलों में बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था।

उन्होंने आगे बताया कि जैसे ही पुलिस और सेना की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया, छिपे हुए आतंकवादियों ने पार्टी पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। गोलीबारी के दौरान, लश्कर के तीन आतंकवादी मारे गए, हालांकि आतंकवादियों की पहचान का पता लगाया जा रहा है।  पता लगाया जा रहा है कि मारे गए आतंकियों का पहलगाम हमले से कनेक्शन है या नहीं।

गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबल दक्षिण कश्मीर और किश्तवाड़ के जंगलों में तलाशी अभियान चला रहे हैं।

पढ़ें :- पाकिस्तान अपने यहां संचालित आतंकवाद की नर्सरी को खुद उखाड़ फेंके, नहीं तो उसका खात्मा करने को भारत पूरी तरह है ​कटिबद्ध: राजनाथ सिंह
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...